21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के विदेश दौरे पर गरमाई राजनीति, भाजपा व कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव और इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अचानक देश से बाहर चला जाना बडा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है. इस मुद्दे पर भाजपा व कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज है. भारतीय जनता पार्टी ने आज दूसरे दिन कांग्रेस की इस मुद्दे पर घेराबंदी करते हुए कहा […]

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव और इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अचानक देश से बाहर चला जाना बडा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है. इस मुद्दे पर भाजपा व कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज है. भारतीय जनता पार्टी ने आज दूसरे दिन कांग्रेस की इस मुद्दे पर घेराबंदी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को बताना चाहिए कि उनके उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहां हैं और उन्हें उन के दौरे पर झूठ बोलने के पीछे की अपनी रणनीति, सोच व षड्यंत्र का खुलासा करना चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह राव ने कहा है कि कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा है राहुल गांधी अमेरिकीशहर एस्पेन में एक अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में शामिल होने गये हैं. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कल के बयान को मीडिया में आज फिर दोहराया.

वहीं, भाजपा ने इस मुद्दे पर तीखा कटाक्ष किया है. भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिंह राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस जगह पर और जिस संस्था के कार्यक्रम की बात कर रही है, वह तो जून-जुलाई में ही हो गया. ऐसे में वे अपने नेता के बारे में झूठा बयान देकर देश को क्यों गुमराह कर रहे हैं. अत: उन्हें इस मामले में अपनी रणनीति, सोच व षड्यंत्र के बारे में स्पष्ट करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी ने बिहार चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी को बाहर भेजा है, जो हमारा एक एंगल है. ध्यान रहे कि कल भाजपा प्रवक्ता संविद पात्रा ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार व लालू प्रसाद के दबाव में बिहार चुनाव से दूर रखने के लिए कांग्रेस ने राहुल गांधी को विदेश दौरे पर भेजा है.
आज भाजपा प्रवक्ता राव ने कहा कि जिस कान्फ्रेंस की बात कांग्रेस वाले कर रहे हैं वह तीन-चार महीने पहले ही हो चुका है. 2015 का पूरा शिड्यूल उपलब्ध है, जिसमें राहुल गांधी का नाम भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक पिटरसन ने भी कहा है कि उनके कार्यक्रम में राहुल गांधी नाम का कोई शख्स शामिल नहीं हुआ है. उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी क्या बाद की तारीख में पूर्व के कार्यक्रम में शामिल होते हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें