देश के विकास के लिए बिहार में जीत जरूरी: वेंकैया नायडू

नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने बिहार के मतदाताओं से राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को वोट करने का आग्रह करते हुए आज कहा कि इस चुनाव में जीत राज्यसभा में पार्टी के संख्याबल को बढाने के लिए जरुरी है ताकि विपक्षी दलों द्वारा रोके गए कई महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 7:27 PM
नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने बिहार के मतदाताओं से राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को वोट करने का आग्रह करते हुए आज कहा कि इस चुनाव में जीत राज्यसभा में पार्टी के संख्याबल को बढाने के लिए जरुरी है ताकि विपक्षी दलों द्वारा रोके गए कई महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों को पारित कराया जा सके.
केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा कि केंद्र विकास के लिए जीएसटी और भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित कराने को लेकर एक व्यापक आमसहमति बनाने का प्रयास कर रहा है. यद्यपि ‘‘कुछ दल” राज्यसभा में विधेयक का विरोध कर रहे हैं ताकि वे ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नुकसान पहुंचा सकें” लेकिन ऐसा करके वे देश और लोगों को नुकसान पहंुचा रहे हैं.” उन्होंने बिहार के मतदाताओं से कहा कि वे इन ‘‘बाधाओं” को हटा दें.
उन्होंने कहा, ‘‘बिहार एक बडा राज्य है. इसका (जीत का) असर राज्यसभा में होगा. मैं बिहार के लोगों से आग्रह करता हूं कि यह केवल एक विधानसभा चुनाव नहीं है…(यदि वे भाजपा को वोट देंगे) राज्यसभा में बदलाव होगा. मोदीजी देश के विकास के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.” भाजपा की दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित एक रक्तदान शिविर के इतर नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये (विपक्षी) लोग विकास को बाधित कर रहे हैं. भाजपा के एक बार जीत जाने पर बाधाएं हट जाएंगी और नया विधेयक लाना आसान हो जाएगा. यदि भाजपा को राज्यसभा में बहुमत हासिल करना है, तो इसकी शुरुआत बिहार से होनी चाहिए.” उन्होंने जदयू…राजद गठबंधन पर पिछले कुछ वर्षों से बिहार में ‘जंगलराज’ चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यह चुनाव केवल विकास के मुद्दे पर लडेगी.

Next Article

Exit mobile version