जम्मू कश्मीर में कल से दो दिन के लिए इंटरनेट पर रोक

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में इस बार लोगों को बिना इंटरनेट सेवाओं के ईद-उल-जुहा मनाना पडेगा क्योंकि राज्य सरकार ने कल सुबह से शनिवार शाम तक डाटा सेवाओं को स्थगित करने का आदेश दिया. सरकार को असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए इसका दुरुपयोग करने की आशंका है. बकरीद के मौके पर सभी सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 10:17 PM
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में इस बार लोगों को बिना इंटरनेट सेवाओं के ईद-उल-जुहा मनाना पडेगा क्योंकि राज्य सरकार ने कल सुबह से शनिवार शाम तक डाटा सेवाओं को स्थगित करने का आदेश दिया. सरकार को असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए इसका दुरुपयोग करने की आशंका है.
बकरीद के मौके पर सभी सेवा प्रदाताओं के लिए पुंलिस का यह निर्देश गोमांस पर पाबंदी को लेकर चल रहे विवाद के बीच आया है.पुलिस महानिरीक्षक :कश्मीर: ए जे एम गिलानी ने एक आदेश जारी कर सभी सेवा प्रदाताओं को कल सुबह पांच बजे से शनिवार रात दस बजे तक सभी डाटा सेवाएं स्थगित करने का निर्देश दिया है.
आदेश में कहा गया है, ‘‘असामाजिक तत्वों द्वारा डाटा सेवाओं (जीपीआरएस.टूजी.थ्रीजी) के दुरुपयोग की आशंका, जिससे कानून व्यवस्था बिगड सकती है, से आप को 25 सितंबर के सुबह पांच बजे से लेकर 26 सितंबर की शाम 10 बजे तक जीपीआरएस.टूजी.थ्रीजी और ब्रॉडबैंड के मार्फत डाटा सेवाएं पूर्णरुप से स्थगित करने का अनुरोध किया जाता है.’ जम्मू क्षेत्र में भी ऐसा ही निर्देश दिया गया है. यह पाबंदी इसलिए लगायी गयी है ताकि कोई भी वीडियो अपलोड नहीं किया जा सके या सोशल नेटवर्किंग साइट पहुंच के बाहर हो.
यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि उच्च न्यायालय द्वारा गोहत्या एवं गोमांस की बिक्री संबंधी एक पुराने कानून को लागू करने के निर्देश दिए जाने की पृष्ठभूमि में सांप्रदायिक तनाव का डर है. कुल अलगाववादी संगठनों ने कहा है कि वे अदालती आदेश का उल्लंघ करेंगे.

Next Article

Exit mobile version