हार्दिक पटेल ने कहा, गुजरात सरकार की योजना है ‘लॉलीपॉप’

अहमदाबाद : पटेलों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सभी श्रेणियों के होनहार छात्रों के लिए गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई विशेष योजना को गुरुवार को अपने समुदाय के लिए ‘लॉलीपॉप’ करार दिया. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के संयोजक हार्दिक ने कहा, ‘‘प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 7:33 AM

अहमदाबाद : पटेलों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सभी श्रेणियों के होनहार छात्रों के लिए गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई विशेष योजना को गुरुवार को अपने समुदाय के लिए ‘लॉलीपॉप’ करार दिया. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के संयोजक हार्दिक ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह विशेष योजना पटेल समुदाय के लिए लॉलीपॉप लगती है. जो भी पेशकश की गई है उसमें कुछ भी नया नहीं है बल्कि आर्थिक रुप से पिछडा श्रेणी के लिए पुरानी योजनाओं का संशोधित संस्करण है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हम अपने रख को पास के सदस्यों, कार्यकर्ताओं और नेताओं और पटेल समुदाय के साथ चर्चा करने के बाद स्पष्ट करेंगे.’’ हार्दिक ने कहा, ‘‘हमारा आंदोलन जारी है. चूंकि विशेष योजना में हमारी मांगों का उल्लेख नहीं है इसलिए आंदोलन न तो रोका जाएगा और न ही स्थगित किया जाएगा.’’

वहीं दूसरी ओर, हार्दिक पटेल ने गुरुवार को कहा कि उन्हें अगवा कर लिया गया था. हार्दिक ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ कुछ लोगों ने बयाड (अरावली जिले में) के समीप मेरी कार का पीछा किया इसके बाद कुछ लोगों ने मुझे उठा लिया इसके बाद मुझे पूरी रात कार में बैठाए रखा गया.’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे धमकी दी गयी कि या तो इस आंदोलन को छोड दो या मुझे खत्म कर दिया जाएगा.

इधर, गुजरात उच्च न्यायालय ने पटेलों के लिए आरक्षण आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल के अपहरण के उनके दावे पर संदेह जताते हुए उनकी कड़ी खिंचाई की. अदालत ने हार्दिक और उनके वकील को अदालत की अवमानना के लिए कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि उन्होंने अदालत की कार्यवाही का ‘‘दुरुपयोग’ किया है.

Next Article

Exit mobile version