भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने मुसलमानों को लेकर दिया विवादित बयान

नयी दिल्‍ली : इंदौर की भाजपा नेता उषा ठाकुर ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्‍होंने मुसलमानों के पर्व बकरीद को लेकर विवादित बयान दिया है. ठाकुर ने कहा, अब मुसलमानों को बकरीद पर सांकेतिक कुबार्नी देनी चाहिए. ठाकुर के इस बयान के बाद राजनीति गर्म हो गयी है. कांग्रेस और दूसरे विरोधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 4:10 PM

नयी दिल्‍ली : इंदौर की भाजपा नेता उषा ठाकुर ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्‍होंने मुसलमानों के पर्व बकरीद को लेकर विवादित बयान दिया है. ठाकुर ने कहा, अब मुसलमानों को बकरीद पर सांकेतिक कुबार्नी देनी चाहिए. ठाकुर के इस बयान के बाद राजनीति गर्म हो गयी है. कांग्रेस और दूसरे विरोधी पार्टियों ने भाजपा नेता के बयान की निंदा की है.

उन्‍होंने कहा, मुसलमानों को अगर वाकई में अल्‍लाह को कुबार्नी देनी है तो अब उन्‍हें सांकेतिक कुर्बानी देनी चाहिए. उन्‍होंने कहा, मुसलमान धर्म में जैसा किवदन्‍ती प्रचलित है उसी के अनुसार कुर्बानी देना चाहिए. ठाकुर ने कहा, ऐसा करने से एक निरीह जीव की हत्‍या नहीं होगी. उन्‍होंने कहा, मैं हमेशा से जीव हत्‍या के विरोधी रही हूं.

उषा ठाकुर ने इससे पहले भी मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्‍होंने कहा था कि दुर्गा पूजा में मुसलमानों को पंडालों में प्रवेश नहीं करने देना चाहिए. क्‍योंकि मुसलमान धर्म के अनुसार मूर्ति पूजा वर्जित है. इसके अलावा उन्‍होंने कहा था कि नवरात्र में हिंदू धर्म को छोड़कर अन्‍य धर्मों के युवाओं के लिए गरबा पंडालों में प्रवेश पर रोक लगा देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version