मोदी ने ओबामा को भेंट में देने के लिए शेफ को हस्ताक्षर कर दिया तिरंगा, बवाल

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति बराक ओबामा को उपहार में देने के लिए न्यूयॉर्क में भारतीय ध्वज पर अपने दस्तखत करके दिये जिससे विवाद खड़ा हो गया है और कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘आप कितने भी उच्च पद पर हों, राष्ट्रीय ध्वज आपसे उपर है. आपको यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 5:47 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति बराक ओबामा को उपहार में देने के लिए न्यूयॉर्क में भारतीय ध्वज पर अपने दस्तखत करके दिये जिससे विवाद खड़ा हो गया है और कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘आप कितने भी उच्च पद पर हों, राष्ट्रीय ध्वज आपसे उपर है. आपको यह बात समझनी चाहिए.

‘ मोदी ने शेफ विकास खन्ना के लिए तिरंगे पर दस्तखत किये, जिन्होंने कहा कि वह इसे अमेरिकी राष्ट्रपति को भेंट करेंगे. खन्ना ने फॉर्च्यून 500 सीईओ के साथ मोदी के रात्रिभोज के लिए मेन्यू तैयार किया था. शेफ खन्ना ने मीडिया को मोदी के हस्ताक्षर वाला तिरंगा दिखाया.

हालांकि विवाद पैदा होने के बाद अधिकारियों ने यह जांचने के लिए तिरंगा ले लिया कि क्या किसी तरह की ध्वज संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ. क्या राष्ट्रीय ध्वज पर हस्ताक्षर करने का प्रधानमंत्री का कदम आईपीसी के तहत अपराध है, इस बारे में पूछे जाने पर कांगे्रस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हम भाजपा की तरह संकीर्ण नहीं हैं. हम प्रधानमंत्री के पद का सम्मान करते हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को विचार करना चाहिए और सुधारात्मक कदम उठाना चाहिए क्योंकि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना 125 करोड़ जनता की जिम्मेदारी है और उतनी ही प्रधानमंत्री की भी है.

प्रधानमंत्री ने शेफ से कहा कि उन्होंने वाल्डोर्फ अस्टोरिया होटल में उनके मेहमानों के लिए शानदार मेन्यू तैयार करके उन्हें गौरवान्वित किया है. मोदी के मेहमानों में 47 शीर्ष अमेरिकी सीईओ भी शुमार थे.

Next Article

Exit mobile version