नयी दिल्ली : इंदौरे की भाजपा नेता उषा ठाकुर के बकरीद पर मुसलमानों के द्वारा दी जाने वाली कुबार्नी पर जो विवादित बयान दिया था उसको लेकर राजनीति तेज हो गयी है. इनके बयान पर देश भर से तरह-तरह के बयान आ रहे हैं. उषा ठाकुर के बयान ने एक बार फिर से कुर्बानी के नाम पर जीव हत्या पर नये विवाद को जन्म दे दिया है.
उषा ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुसलमान जो बकरीद में पशु की कुर्बानी देते हैं यह बंद होना चाहिए. उन्होंने इस पर आगे कहा कि अगर उन्हें कुर्बानी देनी ही है तो अपने बेटे की कुर्बानी दें. उषा ठाकुर ने कहा, अगर हम अपने बेटे की कुर्बानी नहीं दे सकते तो किसी जीव की कुर्बानी क्यों. उन्होंने कहा, मुसलमानों को बकरीद के मौके पर सांकेतिक कुर्बानी देनी चाहिए.