राहुल गांधी भारतीय राजनीति के “बिगडैल बच्चे” : एम जे अकबर
बेंगलुरु : भाजपा ने आज राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का ‘‘बिगडैल बच्चा’ करार दिया और कहा कि कांग्रेस उनके समग्र नेतृत्व में ‘‘पूरी तरह से गैरजिम्मेदार तरीके’ से व्यवहार कर रही है.भाजपा प्रवक्ता एम जे अकबर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम गैर जिम्मेदार व्यवहार का एक स्वरुप देख रहे हैं चाहे वह कर्नाटक […]
बेंगलुरु : भाजपा ने आज राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का ‘‘बिगडैल बच्चा’ करार दिया और कहा कि कांग्रेस उनके समग्र नेतृत्व में ‘‘पूरी तरह से गैरजिम्मेदार तरीके’ से व्यवहार कर रही है.भाजपा प्रवक्ता एम जे अकबर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम गैर जिम्मेदार व्यवहार का एक स्वरुप देख रहे हैं चाहे वह कर्नाटक में हो, जहां वह सत्ता में है या दिल्ली में जहां वह विपक्ष में है. वह राहुल गांधी के समग्र नेतृत्व में पूरी तरह से गैर जिम्मेदार तरीके से व्यवहार कर रही है.’ अकबर ने इसके साथ ही कहा कि गांधी देश में ‘‘गुमराह करने वालों में सबसे प्रमुख’ हो गए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी भारतीय राजनीति के बिगडैल बच्चे हैं. उनके पास कोई सच्चाई नहीं है, उनके पास कोई अनुभव नहीं है और प्रत्येक दिन इस बात के और सबूत सामने आते हैं कि एक नेता बनने के प्रयास की बजाय वह भारत में ‘‘गुमराह करने वालों में सबसे प्रमुख बन गए हैं.’ उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह लोगों को उनके (राहुल के) विदेशी यात्राओं के मुद्दे पर भी गुमराह कर रही है. अकबर ने कहा कि उन्होंने ‘‘अंतरात्मा की मनगढंत कहानी’ बनायी जिसका कभी अस्तित्व ही नहीं था.
उन्होंने कहा, ‘‘वे सोचते हैं यह भारत में हम सभी की इंटरनेट तक कोई पहुंच नहीं है, सूचना तक कोई पहुंच नहीं है, वे मूर्खता के किस विश्व में जी रहे हैं….’ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की आरक्षण पर टिप्पणी से बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की संभावनाओं को नुकसान होने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उस टिप्पणी को ‘‘गलत समझा गया और गलत अर्थ’ निकाला गया, विशेष तौर पर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद द्वारा.
अकबर ने कहा, ‘‘गलतफहमी निर्मित करने में उनके निहित स्वार्थ हैं. हमारी स्थिति को बार बार स्पष्ट किया गया और ऐसा किसी और द्वारा नहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से किया गया. भाजपा द्वारा आरक्षण नीति में बदालाव किये जाने का कोई सवाल ही नहीं है.’ अकबर ने कहा, ‘‘बिहार के लोग या भारत के लोगों को गलतफहमी या राजनीतिक दुरुपयोग से झांसे में नहीं लिया जा सकता. उन्हें सच्चाई पता है और आप देखेंगे…आप भाजपा नीत राजग को बहुत अंतर से जीत दर्ज करेगी.’ उन्होंने कहा कि बिहार के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सामने रखे गए मौलिक संदेशों पर प्रतिक्रिया जता रहे हैं और वे ‘‘जंगलराज’ के भय से विकास के लिए वोट करेंगे.
अकबर ने याद दिलाया कि ‘‘जंगलराज’ शब्द को नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के खिलाफ गढा था और इसका इस्तेमाल बार बार सोनिया गांधी द्वारा प्रसाद के बारे में किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘अब ये दोनों पार्टियां बिहार के लिए जंगलराज की प्रमुख चैंपियन बन गई हैं.’ उन्होंने कांग्रेस नीत कर्नाटक सरकार पर सूखा और किसान मुद्दों पर चर्चा के लिए विधानमंडल का सत्र आहूत करने में देरी करने के लिए निशाना साधा और कहा, ‘‘जब आप विधानसभा या संसद में बहस से भयभीत होते हैं तो इसका एक ही अर्थ है कि आपको जनता से डर है.’