लाल बहादुर शास्त्री की मौत नहीं थी स्वाभाविक, जांच कराये मोदी सरकार : अनिल शास्त्री
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र और कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने यह मांग की है कि उनके पिता के निधन की जांच करायी जाये.उन्होंने कहा है कि कई लोगों का ऐसा मानना है कि शास्त्री जी की मौत स्वाभाविक नहीं थी. उनका चेहरा नीला पड़ गया था और […]
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र और कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने यह मांग की है कि उनके पिता के निधन की जांच करायी जाये.उन्होंने कहा है कि कई लोगों का ऐसा मानना है कि शास्त्री जी की मौत स्वाभाविक नहीं थी. उनका चेहरा नीला पड़ गया था और उनकी डायरी भी नहीं मिली थी. अनिल शास्त्री ने भारतीय दूतावास पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ताशकंद में वे जिस कमरे में थे, वहां ना कोई बेल था और ना ही टेलीफोन. उन्हें प्राथमिक उपचार तक नहीं दिया गया था.
Many people think LB Shastri ji's death was not natural, his face had gone blue,his diary was missing-Anil Shastri pic.twitter.com/YgjWVdYULL
— ANI (@ANI) September 26, 2015
Shastri ji's room in Tashkent did not even have bell or telephone,he could not get even first aid.Indian Embassy was careless-Anil Shastri
— ANI (@ANI) September 26, 2015
I think Modi Govt should declassify Shastri ji's files, an inquiry committee should be setup-Anil Shastri
— ANI (@ANI) September 26, 2015
अनिल शास्त्री ने मोदी सरकार से यह मांग की है कि वे शास्त्री जी के निधन की जांच कराये और संबंध में जो सच है, उसे सामने लाये.
अनिल शास्त्री की इस मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित दीक्षित ने कहा कि आज 45 साल बाद क्यों उन्हें इसकी जांच कराने की याद आयी है. वे अबतक क्यों चुप थे. यह ब्लैकमेलिंग है.
Why was Anil Shastri quiet for 45 years? This is blackmailing-Sandeep Dikshit,Cong on Anil Shastri demanding inquiry into LB Shastri's death
— ANI (@ANI) September 26, 2015