ओडिशा में कम तीव्रता के दो भूकंप आए
भुवनेश्वर: ओडिशा के धेनकानाल जिले में आज 3.2 और 2.8 तीव्रता के दो हल्के भूकंप महसूस किए गए. मौसम विज्ञान केंद्र ने यहां बताया कि सुबह आठ बजकर 18 मिनट पर और 11 बजकर 21 मिनट पर हल्का भूकंप आया जो कुछ सेंकेंड तक रहा. उनका केंद्र भूकंप वेधशाला के उत्तर में 35 किलोमीटर की […]
भुवनेश्वर: ओडिशा के धेनकानाल जिले में आज 3.2 और 2.8 तीव्रता के दो हल्के भूकंप महसूस किए गए. मौसम विज्ञान केंद्र ने यहां बताया कि सुबह आठ बजकर 18 मिनट पर और 11 बजकर 21 मिनट पर हल्का भूकंप आया जो कुछ सेंकेंड तक रहा. उनका केंद्र भूकंप वेधशाला के उत्तर में 35 किलोमीटर की दूरी पर था. अबतक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप से लोगों में दहशत फैल गयी और वे डर के मारे अपने अपने घर से बाहर आ गए.