आरएसएस सरकार के कामकाज के बारे में नहीं मांगता रिपोर्ट कार्ड: राजनाथ सिंह

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार की लगाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हाथ में होने के विपक्षी दलों के आरोप को खारिज करते हुए आज यहां कहा कि संघ कभी भी सरकार के कामकाज को लेकर रिपोर्ट कार्ड नहीं मांगता. विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 9:32 PM
लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार की लगाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हाथ में होने के विपक्षी दलों के आरोप को खारिज करते हुए आज यहां कहा कि संघ कभी भी सरकार के कामकाज को लेकर रिपोर्ट कार्ड नहीं मांगता.
विपक्षी दलों के आरोपों को खारिज करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सिंह कहा, ”हम संघ के स्वयंसेवक हैं और रहेंगे. संघ कभी जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव की इजाजत नहीं देता.” उन्होंने कहा ‘जब हम :संघ के पदाधिकारियों के साथ: बैठते हैं तब हम उनके साथ अपना अनुभव साझा करते हैं.
मगर वे हम से कभी सरकार के कामकाज के बारे में रिपोर्ट कार्ड नहीं मांगते. ‘ नई दिल्ली मेंे संघ पदाधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के शामिल होने के बाद विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि यह सबको पता है कि वे और प्रधानमंत्री मोदी संघ के स्वयं सेवक हैं.

Next Article

Exit mobile version