20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव : अपराधियों को टिकट बेचे जाने वाले आरोप पर राजनाथ सिंह का टिप्‍पणी से इनकार

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि आतंकवाद एक चुनौती है और भारत इस पर फतह हासिल करेगा. सिंह ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘जहां तक आतंकवाद का सवाल है तो यह एक चुनौती है और भारत इस पर विजय प्राप्त करेगा. ” पाकिस्तान के […]

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि आतंकवाद एक चुनौती है और भारत इस पर फतह हासिल करेगा. सिंह ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘जहां तक आतंकवाद का सवाल है तो यह एक चुनौती है और भारत इस पर विजय प्राप्त करेगा.

” पाकिस्तान के इस पर आरोप पर कि भारत बैकफुट पर है और इसीलिये वह बातचीत करने को राजी नहीं है, गृह मंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें आरोप लगाने दीजिये. ऐसे आरोपों का कोई मतलब नहीं है.” यह पूछे जाने पर कि क्या खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस भारत के विभिन्न राज्यों में अपना जाल फैला रहा है, सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा ‘‘आप इस बारे में चिंता मत कीजिये, ऐसी कोई बात नहीं है.” पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा अपराधियों को टिकट बेचे जाने सम्बन्धी पार्टी सांसद आर. के. सिंह के आरोपों और साथी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के उनका साथ देने सम्बन्धी सवाल पर टिप्पणी करने से परहेज किया.

इसके पूर्व, स्थानीय मनीषा मंदिर आश्रम में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनकी सरकार ने सामाजिक सरोकारों से जुडे कुछ काम अपने हाथ में लिये हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘सामान्यत: सरकार का काम आर्थिक तथा सामरिक विषयों से जुडा होता है लेकिन भारत के इतिहास में पहली बार कोई सरकार आयी है जो सामाजिक सरोकारों का भी ख्याल रख रही है.” ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता पर जो अभियान चलाया गया और राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है.

गृह मंत्री ने कहा ‘‘लिंगानुपात में असंतुलन इस भारत देश का दुर्भाग्य है. दुनिया के समृद्ध समझे जाने वाले तमाम देशों में लिंगानुपात संतुलित है. ऐसा देश और ऐसा समाज कभी समृद्ध नहीं हो सकता जहां लिंगानुपात में संतुलन ना हो. अगर भारत को समृद्ध बनाना है तो लिंगानुपात को संतुलित रखना होगा.” उन्होंने कहा कि एक पुरष किसी दूसरे व्यक्ति का संरक्षक हो सकता है लेकिन एक महिला तो पूरे परिवार की संरक्षक होती है.

सिंह ने कहा कि भारतीय महिलाओं ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किये हैं. वे वैश्विक कम्पनियों की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, कल्पना चावला ने अन्तरिक्ष तक का सफर किया. महिलाएं सुरक्षा बलों तथा पुलिस में भी सक्रिय, प्रभावी और फलदायी भूमिका का निर्वहन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हाल में घोषित उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में शीर्ष तीन स्थानों पर लडकियों ने ही जगह बनायी है.

सिंह ने पिछले 31 सालों से बेसहारा लड़कियों का ध्यान रखने वाली मनीषा मंदिर की संस्थापक सरोजिनी अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने इस मौके पर 16 छात्राओं को मनीषा छात्रवृत्ति के चेक भी वितरित किये. वजीफे की यह योजना इसी साल शुरु की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें