फर्जी नियुक्ति मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को नोटिस, 30 सितंबर को होगी पूछताछ

भोपाल : पुलिस ने कांगे्रस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आज मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालाय में की गई कथित तौर पर अवैधानिक नियुक्तियां एवं भर्तियों के मामले में नोटिस भेजा है. नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) सलीम खान ने आज शाम भाषा को बताया कि दिग्विजय सिंह के भोपाल से बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2015 6:43 PM

भोपाल : पुलिस ने कांगे्रस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आज मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालाय में की गई कथित तौर पर अवैधानिक नियुक्तियां एवं भर्तियों के मामले में नोटिस भेजा है. नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) सलीम खान ने आज शाम भाषा को बताया कि दिग्विजय सिंह के भोपाल से बाहर होने के कारण उनके सरकारी निवास पर मौजूद कर्मचारी को नोटिस दिया गया है.

नोटिस में विधानसभा में कथित तौर पर अवैधानिक नियुक्तियों में उनके खिलाफ दर्ज मामले में उनसे पूछताछ और उनके बयान दर्ज करने के लिये उन्हें 30 सितम्बर को सीएसपी कार्यालय में उपस्थित होने के लिये कहा गया है. राजधानी के जहांगीराबाद पुलिस थाने में मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत पर 27 फरवरी 2015 को मप्र विधानसभा सचिवालय में की गई अवैधानिक नियुक्तियों एंव भर्तियों के मामले में कांगे्रस के महासचिव दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश के विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि सिंह के वर्ष 1993 से 2003 के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर मप्र विधानसभा में यह नियुक्ति घोटाला हुआ.

Next Article

Exit mobile version