PSLV C-30 उड़ान के लिए तैयार

नयी दिल्‍ली : भारत अंतरिक्ष में एक और बड़ा कदम बढ़ाने की तैयारी में है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) अगर अपने इस मिशन में सफल हो जाता है तो भारत अंतरिक्ष में अपनी दूरबीन लगाने वाला पहला विकासशील देश बन जाएगा. भारत का स्‍वदेशी टर्बो चार्ज (मिनी हबल टेलिस्‍कोप) PSLV C 30 उडा़न भरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2015 7:38 PM

नयी दिल्‍ली : भारत अंतरिक्ष में एक और बड़ा कदम बढ़ाने की तैयारी में है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) अगर अपने इस मिशन में सफल हो जाता है तो भारत अंतरिक्ष में अपनी दूरबीन लगाने वाला पहला विकासशील देश बन जाएगा.

भारत का स्‍वदेशी टर्बो चार्ज (मिनी हबल टेलिस्‍कोप) PSLV C 30 उडा़न भरने के लिए तैयार है. पीएसएलवी सी30 के उडा़न की आज उलटी गिनती शुरू हो गयी है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कल 28 सितंबर को सुबह 10 बजे आंध्र प्रदेश के श्री‍हरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से इसे प्रक्षेपण किया जाएगा.

* चार अमेरिकी और इंडोनेशिया व कनाडा के एक-एक उपग्रहों को लेकर उड़ान भरेगा PSLV C 30

गौरतलब हो कि भारत में तैयार PSLV C 30 अपने साथ अमेरिका के चार और इंडोनेशिया व कनाडा के एक-एक उपग्रहों को लेकर उड़ान भरने वाला है. यानि कुल 1,631 किलोग्राम वजन को लेकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगा.

Next Article

Exit mobile version