भाजपा सांसद ने गणेश पंडाल में उड़ाए लाखों के नोट, वीडियो वायरल
अहमदाबाद : एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है जिसमें कथित रुप से भाजपा सांसद राजेश चूडासामा जूनागढ जिले में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य करते नजर आ रहे हैं, साथ ही वे लोगों पर नोट उडाते दिख रहे हैं. इस वीडियो ने प्रदेश भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है, हालांकि जब […]
अहमदाबाद : एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है जिसमें कथित रुप से भाजपा सांसद राजेश चूडासामा जूनागढ जिले में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य करते नजर आ रहे हैं, साथ ही वे लोगों पर नोट उडाते दिख रहे हैं. इस वीडियो ने प्रदेश भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है, हालांकि जब पत्रकारों ने भाजपा सांसद से इस संबंध में प्रश्न किया तो उन्होंने इसे परंपरा का एक हिस्सा बताया.
वीडियो में दिख रहा है कि जूनागढ के सांसद चूडासामा शनिवार रात गणेश पूजा में ‘‘लोक-दायरो’’ में नृत्य कर रहे लोगों पर 10 रुपए के नोट उडा रहे हैं. वीडियो में कुछ अन्य भाजपा नेता भी नोट उडाते हुए दिख रहे हैं. इनमें कृषि राज्य मंत्री जश बराद के पुत्र दिलीप बराद और कोडिनार नगरपालिका के अध्यक्ष शिव सोलंकी भी कथित रुप से दिख रहे हैं. सोलंकी आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या मामले में आरोपी हैं. चूडासामा (33) ने अपना बचाव करते हुए कहा कि यह लोक दायरो में ‘‘सामान्य चलन’’ है और राशि का उपयोग सामाजिक वजहों में किया गया जाएगा.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हमारे क्षेत्र में इस प्रकार से राशि एकत्र करने के लिए आम चलन है. इसका उपयोग सामाजिक मामलों में दान के तौर पर किया जाता है.’’ उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए किया जाएगा. दिलीप के पिता ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है और उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इंकार कर दिया.