राहुल गांधी ने अमेरिका के एस्पेन कान्फ्रेंस में शामिल होने का फोटो किया ट्वीट
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कथित रहस्यमय विदेश दौरों पर अपनी चुप्पी तोडी है. राहुल गांधी ने अपने टि्वटर एकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है एस्पेन के कान्फ्रेंस में ग्लोबल इकोनॉमी और तकनीकके नाकारात्मक प्रभाव पर आयोजित कान्फ्रेंस बहुत रुचिकर था. उल्लेखनीय है कि बिहार चुनाव […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कथित रहस्यमय विदेश दौरों पर अपनी चुप्पी तोडी है. राहुल गांधी ने अपने टि्वटर एकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है एस्पेन के कान्फ्रेंस में ग्लोबल इकोनॉमी और तकनीकके नाकारात्मक प्रभाव पर आयोजित कान्फ्रेंस बहुत रुचिकर था. उल्लेखनीय है कि बिहार चुनाव के एन पहले राहुल गांधी के विदेश दौरों पर सवाल उठ खडा हुआ था.
Very interesting discussions on the global economy &the disruptive power of tech at the conference in Aspen pic.twitter.com/F3emxEQwj4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2015
बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी को कांग्रेस ने नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव के दबाव में विदेश दौरे पर भेजा है, ताकि स्वदेश में उनकी मौजूदगी का महागंठबंधन पर नाकारात्मक असर नहीं पडे. भाजपा के इस आरोप के बाद कांग्रेस ने सफाई दी थी और बताया था कि वे अमेरिका के एस्पेन में एक कान्फ्रेंस में शामिल होने गये हैं. कांग्रेस के इस दावे को बाद में बीजेपी ने यह कह कर खारिज कर दिया कि कांग्रेस जिस कान्फ्रेंस की बात कह रही है, वह तो तीन चार महीने पहले हो गया.
बहरहाल, यह तय है कि राहुल गांधी के इस नये ट्वीट पर एक बार फिर देश का राजनीतिक पर चढेगा और कांग्रेस व बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू होगा.