वेंकैया ने कहा, नरेंद्र मोदी की टिप्पणी से बेवजह परेशान हो रही है कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस पर वापस निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू ने आज सवाल उठाया कि आखिर पार्टी अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणियों पर ‘‘बेवजह विचलित” क्यों हो रही है जबकि उन्होंने तो अपने संबोधन में किसी का नाम ही नहीं लिया. नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 4:36 PM
नयी दिल्ली : कांग्रेस पर वापस निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू ने आज सवाल उठाया कि आखिर पार्टी अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणियों पर ‘‘बेवजह विचलित” क्यों हो रही है जबकि उन्होंने तो अपने संबोधन में किसी का नाम ही नहीं लिया.
नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम नहीं लिया है. फिर कांग्रेस इतना परेशान क्यों हो रही है ? विचलित क्यों हो रही है ? हम समझ नहीं पा रहे हैं. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान भारत की स्थिति और यहां हो रहे बदलावों के बारे में भारतीय मूल के लोगों को बताते रहते हैं. किसी को इसपर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.” कांग्रेस ने अमेरिका में मोदी द्वारा पार्टी पर किए गए परोक्ष हमले के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा था कि वे विदेशी धरती पर उनके इस बर्ताव से ‘शर्मिंदा’ हैं.
आज कैलिफोर्निया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने कांगे्रस अध्यक्षा के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उनपर भी निशाना साधा. नायडू ने कहा, ‘‘यदि मोदी ने किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम लिया हो तब किसी को प्रतिक्रिया करनी चाहिए. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. कांग्रेस बेवजह परेशान क्यों हो रही है.” संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा एक नया मील का पत्थर है और दुनिया उन्हें ‘‘एक सुधारक, प्रदर्शक और परिवर्तक” के रुप में देख रही है.
मोदी की जल्दी-जल्दी होने वाली विदेश यात्राओं की आलोचना के संदर्भ में नायडू ने कहा कि इन यात्राओं से भारत को बडी मदद मिली है और पिछले प्रधानमंत्रियों ने भी व्यापक स्तर पर विदेश यात्राएं की थीं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि जो लोग ऐसी आलोचना करते हैं, उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है. अच्छा होगा यदि वे यह देख लें कि प्रधानमंत्रियों ने इससे पहले कितनी यात्राएं की हैं और वे कितने दिन की यात्राओं पर रहे।” कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमेरिका यात्रा पर होने से जुडे सवाल के जवाब में नायडू ने कहा कि देश के लिए यह चर्चा का कोई बडा मुद्दा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version