रतनगढ़ मंदिर भगदड़ के घायलों से मिलेंगे राहुल गांधी
दतिया (मप) : रतनगढ़ मंदिर भगदड़ में गत रविवार को घायल हुए लोगों से आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मिलने का कार्यक्रम सुरक्षा कारणों से कुछ घंटे आगे बढ़ा दिया गया है. आधिकारिक तौर पर आज यहां बताया गया है कि राहुल, पहले यहां सुबह आने वाले थे, लेकिन एसपीजी को लगा कि उनके […]
दतिया (मप) : रतनगढ़ मंदिर भगदड़ में गत रविवार को घायल हुए लोगों से आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मिलने का कार्यक्रम सुरक्षा कारणों से कुछ घंटे आगे बढ़ा दिया गया है.
आधिकारिक तौर पर आज यहां बताया गया है कि राहुल, पहले यहां सुबह आने वाले थे, लेकिन एसपीजी को लगा कि उनके लिए सुरक्षा की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है, इसलिए अब उनका घायलों से मिलने का कार्यक्रम दोपहर 2.40 बजे कर दिया गया है.
इस बीच, यहां जिला अस्पताल से रतनगढ़ मंदिर हादसे में घायल लोगों को छुट्टी दिए जाने से स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने काफी हंगामा किया. उनका आरोप है कि राहुल के आगमन को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा घायलों को जबरन छुट्टी दी जा रही है.