राहुल ने कहा राजनीति में बदलाव ला सकते हैं युवा

ग्वालियर(मप्र): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जब तक युवा राजनीति में आगे नहीं आएंगे और लोकसभा एवं विधानसभाओं में उनकी भागीदारी नहीं बढ़ेगी, तब तक बदलाव नहीं आएगा. गांधी ने आज यहां मेला ग्राउंड पर कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘युवाओं को राजनीति में आगे आना होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 2:29 PM

ग्वालियर(मप्र): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जब तक युवा राजनीति में आगे नहीं आएंगे और लोकसभा एवं विधानसभाओं में उनकी भागीदारी नहीं बढ़ेगी, तब तक बदलाव नहीं आएगा.

गांधी ने आज यहां मेला ग्राउंड पर कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘युवाओं को राजनीति में आगे आना होगा और जब तक लोकसभा एवं विधानसभाओं में उनकी भागीदारी नहीं बढ़ेगी, तब तक प्रगति, विकास और बदलाव नहीं होगा.’’ उन्होंने निर्वाचित सदनों में युवाओं को शक्ति देने की वकालत करते हुए कहा, ‘‘जब भी मैं राजनीति के दरवाजे खोलने की बात करता हूं, तब विपक्ष मेरा मजाक उड़ाता है. युवा जब तक लोकसभा और विधानसभाओं में नहीं जाएगा, देश आगे कैसे बढ़ेगा.’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां (मध्यप्रदेश) जो सरकार चला रहे हैं, उन्हें लगता है कि सड़क, पुल और रेल लाइन से ही विकास होता है. उनमें कमी है, इसलिए उन्हें सत्ता से बाहर निकालने की जरुरत है.

उन्होंने कहा कि आज का युवा पूछ रहा है कि उसे रोजगार क्यों नहीं मिला और कब मिलेगा. उन्हें बताया गया है कि इस प्रदेश में सरकार ने उद्योग लगाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के समझौते हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन जमीन पर एक भी उद्योग नहीं आया. इस सरकार का सब कामकाज कागज पर होता है. यहां तक कि ग्वालियर क्षेत्र में जो कारखाने चल रहे थे, उन्हें भी बंद कर दिया गया.

राहुल ने कहा कि भाजपा, सड़कों, पुलों आदि को विकास कहती है, लेकिन उन्हें यह बात समझ आ जाए, तो उनका भी फायदा होगा कि यह देश सड़कों और पुलों का नहीं, जनता का देश है. ये लोग सड़क बनाने की बात तो करते हैं, लेकिन जो व्यक्ति उन सड़कों पर चलते हैं, उनकी बात नहीं करते.

उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने भी सड़कों और पुलों का निर्माण किया, लेकिन उसने दस सालों में विकास का मतलब बदल दिया और आम आदमी के अधिकार की बात की. उसने भू-अधिग्रहण कानून बनाकर किसानों और उन गरीब मजदूरों की बात की, जो उस जमीन पर काम करते हैं. इस कानून के तहत अब जमीन अधिग्रहण करने पर भू-स्वामी को बाजार दर से भुगतान करना होगा. इसी प्रकार हमने भोजन का अधिकार कानून बनाया, ताकि इस देश में कोई भूखा नहीं सोए.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भाजपा नेताओं के नाम लिए बिना कहा कि हम जब भी गरीबों के लिए काम करते हैं, तब कहा जाता है कि पैसा कहां से आएगा, यह तो पैसों की बर्बादी है. मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्होंने लोगों से सत्ता परिवर्तन का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र में ये लोग भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है, यहां तो भ्रष्टाचार की पाठशाला ही नहीं, अपितु विश्वविद्यालय चल रहा है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उनकी नजर में विकास से भी बड़ी बात लोगों की इज्जत करने की होती है और यहां (मप्र) कांग्रेस की सरकार बनी, तो हर वर्ग की इज्जत की गारंटी वह देते हैं. दतिया जिले के रतनगढ़ मंदिर में गत रविवार मची भगदड़ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में वहां घटी ऐसी ही घटना की पुनरावृत्ति होना यह बताता है कि उस घटना में मरने वालों की इस सरकार ने इज्जत नहीं की.

इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री थे, तब भी राजीव गांधी और सोनिया गांधी के सामने भाषण नहीं देते थे. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि ‘बाल हट’ के सामने आज उन्हें झुकना पड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस में केवल यही फर्क है कि भाजपा लोगों को ‘लूटती’ है और कांग्रेस ‘लुटाती’ है. सभा को केंद्रीय मंत्री कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर पार्टी के प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव एवं सुरेश पचौरी भी उपस्थित थे.

राहुल ने कहा विकास को लेकर भाजपा के वायदे खोखले साबित हुए

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास को लेकर उसके वायदे खोखले साबित हुए हैं.

यहां से लगभग 18 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल लालपुर में आज कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘ये लोग विकास की बात करते हैं. लेकिन मेरी नजर में आदिवासियों की इज्जत सबसे बड़ी बात है और यह राजनीति की बात नहीं है. इस प्रदेश में विकास को लेकर सरकार के सभी वायदे खोखले साबित हुए हैं.’’ प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें मध्य प्रदेश को बदलना है, यह प्रदेश अटका हुआ है. इसे आगे ले जाना आपके हाथ में है.

उन्होंने कहा कि आदिवासियों का उनसे पारिवारिक रिश्ता है, राजनीतिक नहीं. हमारा आपस में प्यार और दिल का रिश्ता है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने वायदा किया कि यहां कांग्रेस की सरकार आएगी, तो आपकी इज्जत करेगी. कांग्रेस की सरकार होगी और वह आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और दलित की इज्जत करेगी, जो ऐसा नहीं करेगा, तो उसे हम देखेंगे.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह आम आदमी, आदिवासियों, गरीबों और दलित को संसद, विधानसभाओं और पंचायतों में नहीं देखना चाहती. इससे देश का नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में आदिवासियों की संख्या बहुत कम है और यह इस देश में बहुत बड़ी कमी है. हम आने वाले समय में इसे बदलना चाहते हैं, जब तक आदिवासियों की आवाज लोकसभा और विधानसभाओं में नहीं पहुंचेगी, तब तक आपकी तस्वीर नहीं बदलेगी.

गांधी ने आमसभा में मौजूद आदिवासियों से पूछा कि क्या प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने आपकी इज्जत की है. यहां तो केवल भ्रष्टाचार हुआ है, बलात्कार हुआ है और यहां भूख का बोलबाला है.

उन्होंने यूनीसेफ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में भूख की स्थिति अफ्रीका जैसी है.

जब कोई भूखा रहता है, तो विकास की बात तो शुरु ही नहीं होती है. भाजपा सरकार के विकास का पैमाना सड़कें हैं, एक तरफ सड़क बना दो और दूसरी ओर आदिवासी को खड़ा कर वहां से चमकती हुई गाड़ियां निकालो. क्या यही इनका विकास है.’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वह नए प्रकार की राजनीति करना चाहते हैं, जिसमें नेता, आम आदमी के पास जाए, उसके साथ खाना खाए. आम आदमी लोकसभा और विधानसभाओं में दिखे और देश-प्रदेश के विकास का सपना पूरा करे.

उन्होंने आंकड़ों की बात करते हुए कहा कि राजग की पूर्व सरकार के कार्यकाल में देश में 2650 किलोमीटर सड़कें बनाई गई और संप्रग सरकार के पांच साल में 9570 किलोमीटर सड़के बनीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस क्षेत्र में आकर विरसिंहपुर, चचई आदि में 1350 मेगावाट बिजली देने वाली परियोजनाओं की बात की, लेकिन क्या आपको बिजली मिली, यहां तो काम ही शुरु नहीं हुआ.

केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने पिछले विधानसभा चुनाव में जितनी भी आदिवासी सीटें जीती, वहां कोई विकास नहीं हुआ. सभा को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ एवं वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version