Loading election data...

होटल ताज और मुंबई एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की धमकी, हाई अलर्ट जारी

मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. यह धमकी सोमवार रात दी गयी जिसके बाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि मुंबई के मशहूर ताज होटल पर भी हमला किया जा सकता है. बम स्क्वायड एयरपोर्ट और ताज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 11:37 AM

मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. यह धमकी सोमवार रात दी गयी जिसके बाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि मुंबई के मशहूर ताज होटल पर भी हमला किया जा सकता है.

बम स्क्वायड एयरपोर्ट और ताज होटल पहुंच चुका है और यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक अज्ञात शख्स ने इस प्रकार के हमले की धमकी सोमवार रात को फोन पर दी है. अज्ञात शख्स ने एयरपोर्ट पर बम प्लांट करने की धमकी दी. फिलहाल मुंबई पुलिस इस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है.

बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने शहर के तीन जगहों पर बम प्लांट करने की धमकी दी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने संवेदनशील इलाकों की सिक्युरिटी कड़ी कर दी गई है.

वहीं दूसरी ओर खबर है कि आतंकी संगठन आइएसआइएस राजधानी दिल्ली को त्योहारी सीजन में निशाना बना सकता है. इस संबंध में सुरक्षा एजेंसिंयो ने अलर्ट जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version