भारतीय छात्रों के लिए यूरोप जाना होगा आसान
नयी दिल्ली: यूरोपीय संघ ऐसा कानून बनाने पर काम कर रहा है जिससे भारतीय छात्रों एवं अनुसंधानकर्ताओं के लिए यूरोप जाना आसान हो जाएगा.भारत में ईयू प्रतिनिधिमंडल के राजदूत एवं प्रमुख एच ई जोआओ क्राविन्हो ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम एक ऐसा कानून बनाने पर काम कर रहे हैं जिससे हमें (ईयू) […]
नयी दिल्ली: यूरोपीय संघ ऐसा कानून बनाने पर काम कर रहा है जिससे भारतीय छात्रों एवं अनुसंधानकर्ताओं के लिए यूरोप जाना आसान हो जाएगा.भारत में ईयू प्रतिनिधिमंडल के राजदूत एवं प्रमुख एच ई जोआओ क्राविन्हो ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम एक ऐसा कानून बनाने पर काम कर रहे हैं जिससे हमें (ईयू) भारतीय छात्रों एवं अनुसंधानकर्ताओं का स्वागत करने में मदद मिलेगी. आगामी कुछ वर्षों में छात्र एवं अनुसंधानकर्ता यूरोपीय संघ तक अधिक आसानी से पहुंच सकेंगे.’’
उन्होंने ‘‘भारत–ईयू प्रवास एवं गतिशीलता: संभावनाएं एवं चुनौतियां’’ पर आयोजित एक सम्मेलन के इतर कहा, ‘‘ ईयू की दिलचस्पी भारतीय छात्रों में है. हमारी दिलचस्पी कुशलता में है जिसकी यूरोपीय संघ को जरुरत है.’’क्राविन्हो ने भारत एवं यूरोपीय संघ के बीच इस क्षेत्र में संबंधों को मजबूत करने की अपार संभावनाओं पर बल देते हुए कहा कि यूरोप में जनसंख्या कम हो रही है जबकि भारत में यह बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के पास महत्वाकांक्षी कौशल विकास कार्यक्रम हैं. हमारा विकास उचित कर्मियों को ढूंढने पर निर्भर करता है. इसलिए हमारा हित एक ऐसा आम दृष्टिकोण विकसित करने के लिए मिलकर काम करने में है जिससे दोनों को लाभ हो सके.’’