जम्मू: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के रहने वाले जिस शख्स को जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले में हिरासत में लिया गया था, उसे आज नियंत्रण रेखा पर चाकन-दा-बाग क्रासिंग प्वाइंट से वापस भेज दिया गया.
Advertisement
हिरासत में लिए गए पीओके निवासी को वापस भेजा गया
जम्मू: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के रहने वाले जिस शख्स को जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले में हिरासत में लिया गया था, उसे आज नियंत्रण रेखा पर चाकन-दा-बाग क्रासिंग प्वाइंट से वापस भेज दिया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीओके के निवासी मोहम्मद असलम मलिक को कल जिहादी सामग्री रखने […]
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीओके के निवासी मोहम्मद असलम मलिक को कल जिहादी सामग्री रखने के लिए हिरासत में लिया गया था उसे आज पुंछ जिले में चाकन-दा-बाग क्रासिंग प्वाइंट से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर वापस भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि मलिक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया क्योंकि वह भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं था.
उन्होंने कहा कि पीओके के रहने वाले 68 वर्षीय मलिक साप्ताहिक पुंछ….रावलकोट बस के जरिए कल जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले से भारतीय क्षेत्र में आया था. उसके पास जिहादी सामग्री मिली थी जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
उन्होंने बताया कि मलिक रावलपिंडी का निवासी है और वह राजौरी जिले में रह रहे अपने विभाजित परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए बस में सवार हुआ था. उन्होंने बताया, ‘‘जब उसके सामान की जांच की गयी तो पुलिस को दो जिहादी पत्रिकाएं मिलीं.
इसलिए उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.” पुलिस ने बताया कि मलिक का जन्म भारत में हुआ था लेकिन वह 1965 में सीमा पार कर पीओके चला गया था. वह पहले भी अपने भाइयों से मिलने के लिए दो बार राजौरी आ चुका है. यह उसकी तीसरी यात्रा थी. नियमों के मुताबिक, एक व्यक्ति परमिट मिलने पर नियंत्रण रेखा पार कर दो साल में तीन बार यात्रा कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement