टुली की सफाई मैंने नहीं लिखा सोनिया के खिलाफ नफरत फैलाने वाला ई मेल

नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार सर मार्क टुली ने साइबर जगत में फैले उस ई मेल को आज पूरी तरह फर्जी बताया जिसमें उनके नाम से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा, मैं पूरी तरह फर्जी ई मेल के इतने बड़े पैमाने पर वितरण को लेकर काफी चिंतित हूं क्योंकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 3:32 PM

नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार सर मार्क टुली ने साइबर जगत में फैले उस ई मेल को आज पूरी तरह फर्जी बताया जिसमें उनके नाम से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाना बनाया गया है.

उन्होंने कहा, मैं पूरी तरह फर्जी ई मेल के इतने बड़े पैमाने पर वितरण को लेकर काफी चिंतित हूं क्योंकि समय समय लोगों ने पूरी तरह फर्जी उस ई-मेल के बारे में मुझसे पुन: पूछा है जिसे लोगों ने नेट पर पढ़ा है. जब कांग्रेस अध्यक्ष के बारे में अपमानजनक सामग्री वाला ई मेल सोनिया ए ब्लॉट ऑन नेशन (सोनिया देश पर एक कलंक) साइबर जगत में फैलना शुरु हुआ तो उस समय टुली विदेश में थे जो अब तक भारत आ चुके हैं. टुली ने कहा कि वह अपने नाम से लिखी गई इस तरह की नफरत फैलाने वाली चीज को लेकर आहत हैं.

भारत में जन्मे टुली भारत में 20 साल से अधिक समय तक बीबीसी के ब्यूरो प्रमुख रहे थे. उन्होंने 1994 में संगठन से इस्तीफा दे दिया था. तब से वह स्वतंत्र पत्रकार के रुप में काम कर रहे हैं और उन्होंने दिल्ली में अपना घर बना लिया है.

Next Article

Exit mobile version