FTII विवाद : बातचीत के बाद भी दूर नहीं हो सका गतिरोध, अगली बैठक 1 अक्टूबर को

मुंबई: एफटीआईआई छात्रों ने अपनी भूख हडताल समाप्त करने के बाद आज यहां सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत की लेकिन 110 दिनों से चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिहाज से यह बैठक बेनतीजा रही हालांकि दोनों पक्ष पहली अक्तूबर को अगले दौर की बातचीत के लिए सहमत हो गए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 6:44 PM

मुंबई: एफटीआईआई छात्रों ने अपनी भूख हडताल समाप्त करने के बाद आज यहां सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत की लेकिन 110 दिनों से चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिहाज से यह बैठक बेनतीजा रही हालांकि दोनों पक्ष पहली अक्तूबर को अगले दौर की बातचीत के लिए सहमत हो गए हैं.

बैठक फिल्म डिवीजन कार्यालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर करीब डेढ़ बजे तक चली लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका और छात्र अपनी मुख्य मांगों पर अड़े रहे. उनकी मुख्य मांगों में अभिनेता और भाजपा सदस्य गजेंद्र चौहान की अध्यक्षता वाली संस्थान की संचालन परिषद को भंग किया जाना शामिल है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजय मूर्ति सहित अन्य अधिकारियों ने बातचीत में भाग लिया.एफटीआईआई स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एफएसए) के प्रवक्ता विकास उर्स ने बताया कि ढाई घंटे तक बैठक होने के बावजूद हम किसी सहमति पर नहीं पहुंच सके और हमने अपनी मुख्य मांग गजेंद्र चौहान की अध्यक्षता वाली मौजूदा संचालन परिषद को हटाए जाने पर जोर दिया. बैठक में मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तरीय तीन अधिकारी और सात छात्र शामिल हुए.
बातचीत के लिए आमंत्रित किए गए छात्रों में से एक उर्स ने कहा कि हम लंबे समय से लंबित अपनी मांग पर कायम रहे कि एफटीआईआई की मौजूदा संचालन परिषद को भंग किया जाए और इसके साथ ही अध्यक्ष, सदस्य और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए पारदर्शी तरीके से एक नई ‘‘सर्च” कमेटी का गठन किया जाए. उर्स ने कहा कि अभी हमारा अपने संकल्प के अनुसार आंदोलन जारी रहेगा और हमें काफी उम्मीद है कि गुरुवार को होने वाली बैठक से सकारात्मक नतीजे निकलेंगे.

Next Article

Exit mobile version