दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती दो दिन की पुलिस हिरासत में
नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास के मामले में कल देर रात गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विवादित विधायक सोमनाथ भारती को आज दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस के सामने कल शाम आत्मसमर्पण करने वाले 41 वर्षीय भारती को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मणिका के […]
नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास के मामले में कल देर रात गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विवादित विधायक सोमनाथ भारती को आज दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस के सामने कल शाम आत्मसमर्पण करने वाले 41 वर्षीय भारती को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मणिका के सामने पेश किया गया. जांच अधिकारी ने न्यायाधीश से कहा कि उनसे पास से कुछ चीजें बरामद करनी है जिसके बाद अदालत ने पूर्व विधि मंत्री को एक अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस ने भारती को पांच दिन के लिये हिरासत में देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि उनसे हिरासत में पूछताछ की जानी है क्योंकि वह गिरफ्तारी से भाग रहे थे. एक चाकू, कुछ गहने और मामले से संबंधित अन्य सामान बरामद करने के लिए उनकी जरुरत है.
पुलिस की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि उनके पालतू कुत्ते ‘डान’ से जुड़ी जांच के संबंध में भी भारती की हिरासत की जरुरत है जिसके लिए एक विशेषज्ञ से सलाह ली गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब भारती की पत्नी गर्भवती थी तो उन्होंने अपना कुत्ता उन पर छोड़कर उन्हें कटवाया.
भारती की ओर से पेश अधिवक्ता विजय अग्रवाल ने पुलिस हिरासत के अनुरोध का विरोध करते हुए कहा कि एजेंसी के पास अलग अलग जगह जाकर सामान बरामद करने के लिये पर्याप्त समय था क्योंकि इस मामले में उनकी पत्नी की शिकायत पर करीब तीन महीने पहले प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अग्रवाल ने कहा कि एजेंसी को जांच के लिए जब भी जरुरत है, कुत्ता भी उपलब्ध है. उन्होंने दावा किया कि पुलिस जो गुम सामान बरामद करना चाहती है, भारती को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘जब वह पहले ही कह रहे हैं कि उन्हें गुम सामान के बारे में कुछ नहीं पता, तो क्या पुलिस को थर्ड डिग्री का उपयोग करने की अवसर देने के लिए हिरासत की अनुमति दी जा सकती है.’ अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह एजेंसी को कुछ झूठे सबूतों की साजिश रचने का अवसर देगा.’ आप विधायक ने कल पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने उन्हें उनकी पत्नी द्वारा दायर घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास के मामले में शाम तक हाजिर होने का आदेश दिया था. उन्हें आज सुबह करीब चार बजे गिरफ्तार किया गया.
भारती ने 23 सितंबर को शीर्ष अदालत में पेश होकर इस मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण और दिल्ली पुलिस को उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर फैसला आने तक उन्हें गिरफ्तार करने से रोकने का निर्देश देने की मांग की थी. उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ आरोपों का ‘‘दस्तावेजी सबूत’ समर्थन करते हैं.
भारती की पत्नी लिपिका ने 10 जून को दिल्ली महिला आयोग में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करके आरोप लगाया था कि उनके पति ने वर्ष 2010 में उनकी शादी के बाद से उनका उत्पीड़न किया है. उन्होंने इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत दी थी.