असम में आतंकी संगठन ISIS के प्रति लोगों की बढ़ी दिलचस्पी

गुवाहाटी: असम पुलिस चरमपंथी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड सीरिया (आईएसआईएस) पर करीब से नजर रखे हुए हैं क्योंकि प्रदेश के लोगों में उसे लेकर काफी दिलचस्पी है और ‘‘इंटरनेट पर आईएसआईएस की तस्वीरें देखी जा रही हैं.’ इस आशय की जानकारी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक खागेन शर्मा ने दी. रेखांकित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 8:23 PM

गुवाहाटी: असम पुलिस चरमपंथी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड सीरिया (आईएसआईएस) पर करीब से नजर रखे हुए हैं क्योंकि प्रदेश के लोगों में उसे लेकर काफी दिलचस्पी है और ‘‘इंटरनेट पर आईएसआईएस की तस्वीरें देखी जा रही हैं.’ इस आशय की जानकारी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक खागेन शर्मा ने दी.

रेखांकित करते हुए कि असम में धार्मिक रुढिवादी हैं, पुलिस महानिदेशक ने आज कहा कि ‘‘असम में आईएसआईएस को लेकर काफी दिलचस्पी पैदा हो गयी है. असम में आईएसआईएस की इंटरनेट तस्वीरों पर हिट काफी ज्यादा हैं.’ यह कहने पर कि संभवत: आईएसआईएस के संबंध में लोगों के कौतुहल के कारण इंटरनेट पर हिट बढ रहा हो, उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के लोगों का प्रतिशत बहुत कम है.’

आतंकवादी संगठन से असम को किसी प्रकार का खतरा या प्रदेश में उसे लेकर आकर्षण के संबंध में पूछने पर हालांकि, शर्मा में कहा कि उन्होंने अभी तक असम में आईएसआईएस से किसी को नहीं देखा है.

Next Article

Exit mobile version