पक्षियों से सावधान वायु सेना ने लोगों से खुले में कूडा नहीं फेंकने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना के अपनी 83 वीं सालगिरह पर आठ अक्तूबर को अपने शानदार हवाई प्रदर्शन दिखाने की तैयारी के बीच बल ने दिल्ली, गाजियाबाद और उसके आस-पास के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कूडा और अन्य खाद्य पदार्थ खुले में नहीं फेकें जिससे पक्षी आकर्षित हों. हवाई प्रदर्शन के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 9:46 PM
नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना के अपनी 83 वीं सालगिरह पर आठ अक्तूबर को अपने शानदार हवाई प्रदर्शन दिखाने की तैयारी के बीच बल ने दिल्ली, गाजियाबाद और उसके आस-पास के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कूडा और अन्य खाद्य पदार्थ खुले में नहीं फेकें जिससे पक्षी आकर्षित हों.
हवाई प्रदर्शन के लिए रिहर्सल एक अक्तूबर से शुरु होगा और जिन इलाकों में निचले स्तर पर विमान उडेंगे वो हैं वजीरपुर पुल, करावलनगर, अफजलपुर, शामली, जिवाना, चांदीनगर, हापुड, पिलखुआ और हिंडन.यहां जारी एक वक्तव्य में कहा गया, ‘‘पक्षी उडने वाले विमानों के लिए गंभीर खतरा हैं. खुले में खाद्य पदार्थ फेंकने से पक्षी आकर्षित होते हैं. विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय वायु सेना दिल्ली, गाजियाबाद और आस-पास के क्षेत्रों के सभी नागरिकों से अनुरोध करती है कि वो खुले में खाद्य पदार्थ और कूडा नहीं फेंकें .”

Next Article

Exit mobile version