कोयला घोटाला: कई पूर्व शीर्ष नौकरशाहों ने पारेख के आरोप का समर्थन किया

नयी दिल्ली : कई शीर्ष पूर्व नौकरशाहों ने पूर्व कोयला सचिव पी सी पारेख का समर्थन किया है और चेतावनी दी है कि ईमानदार अधिकारियों को अगर परेशान किया जाता है तो सरकार की विश्वसनीयता घटेगी और वरिष्ठ अधिकारी निर्णय लेने से बचेंगे.कोयला खदान आवंटन घोटाला मामले में सीबीआई ने पारेख के खिलाफ मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 4:35 PM

नयी दिल्ली : कई शीर्ष पूर्व नौकरशाहों ने पूर्व कोयला सचिव पी सी पारेख का समर्थन किया है और चेतावनी दी है कि ईमानदार अधिकारियों को अगर परेशान किया जाता है तो सरकार की विश्वसनीयता घटेगी और वरिष्ठ अधिकारी निर्णय लेने से बचेंगे.कोयला खदान आवंटन घोटाला मामले में सीबीआई ने पारेख के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


पूर्व कोयला सचिव ईएएस शर्मा ने कहा, जैसा कि मैं जानता हूं कि पारेख ईमानदार और योग्य अधिकारी हैं. मैं सीबीआई की जांच पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्यों कि मेरे पास संबंधित तथ्य नहीं हैं, पर मैं यह समझ नहीं पाया कि केवल उनके खिलाफ प्राथमिकी क्यों दर्ज की गयी और पीएमओ तथा किसी मंत्री के खिलाफ क्यों नहीं दर्ज की गयी. पूर्व आईएएस अधिकारी शर्मा ने कहा अगर यह साजिश का मामला है तो सभी साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि कोई साजिश नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version