मोदी के कारण देश मे भाजपा की लहरः शाहनवाज
नयी दिल्ली: भाजपा ने आज दावा किया कि प्रधानमंत्री पद के उसके उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के करिश्मा के चलते देश के हर क्षेत्र में पार्टी के पक्ष में ‘‘लहर’’ चल रही है और वह आगामी लोकसभा चुनाव में 272 से अधिक सीटें पाकर सरकार बनाएगी.पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने चुनावों में भाजपा को बढ़त मिलने […]
नयी दिल्ली: भाजपा ने आज दावा किया कि प्रधानमंत्री पद के उसके उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के करिश्मा के चलते देश के हर क्षेत्र में पार्टी के पक्ष में ‘‘लहर’’ चल रही है और वह आगामी लोकसभा चुनाव में 272 से अधिक सीटें पाकर सरकार बनाएगी.पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने चुनावों में भाजपा को बढ़त मिलने का संकेत देने वाले एक चुनावी सर्वेक्षण के संदर्भ में कहा कि देश में कांग्रेस के खिलाफ और भाजपा के पक्ष में माहौल बन रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘अभी चुनावी युद्ध का ऐलान भी नहीं हुआ है और न ही उस युद्ध का मैदान सजा है, लेकिन जनता को पूरे देश के पैमाने पर नई सोच और नई उम्मीद दिखाई देने लगी है.’’ भाजपा के पक्ष में कथित लहर का श्रेय मोदी को देते हुए शाहनवाज ने कहा, ‘‘भाजपा ने जनता की नब्ज पकड़ कर ही नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. ..उत्तर प्रदेश और बिहार में मोदी के कदम अभी पड़े भी नहीं हैं लेकिन उनके कदमों की आहट से ही दोनो राज्यों में राजनीतिक करवट शुरु हो गई है. दोनों राज्यों में भाजपा को बहुत बड़ी संख्या में सीटें मिलेंगी.’’उन्होंने कहा कि मोदी की उत्तर प्रदेश के कानपुर में 19 अक्तूबर और बिहार के पटना में 27 अक्तूबर की रैलियां अब तक के सभी रिकार्ड तोड देंगी.