सिख युवक ने पगड़ी खोलकर डूब रहे लड़को को बचाया, देखें वीडियो
संगरूर : जब चारों ओर से संप्रदायिक तनाव की खबरें आ रही है. ऐसे में एक सिख युवक ने अपने धार्मिक नियमों की परवाह किये बिना , नहर में डूब रहे चार लड़को का जान बचाई. संगरूर के सर्राफा बाजार इलाके के रहने वाले 18 से 25 साल की उम्र के चार युवक गत शुक्रवार […]
संगरूर : जब चारों ओर से संप्रदायिक तनाव की खबरें आ रही है. ऐसे में एक सिख युवक ने अपने धार्मिक नियमों की परवाह किये बिना , नहर में डूब रहे चार लड़को का जान बचाई. संगरूर के सर्राफा बाजार इलाके के रहने वाले 18 से 25 साल की उम्र के चार युवक गत शुक्रवार को गणेश प्रतिमा के विसर्जन के समय नदी में डूब रहा था. ऐसे में किनारे बैठे इंद्रपाल सिंह की नजर उन युवको पर पड़ी. उसके बाद उन्होंने झट से अपनी पगड़ी उतारी . बचाने वाले शख्स इंद्रपाल सिंह ने कहा उन्होंने पहले बचाने के लिए सामने पड़े तार का इस्तेमाल किया लेकिन तार टूट गया. उसके बाद उन्होंने पगड़ी का इस्तेमाल किया.
बचाए गए युवकों की पहचान इंद्रपाल सिंह, जीवन सिंह, कमलप्रीत सिंह और इंद्र तिवारी के रूप में हुई है.सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गयी है.