नयी दिल्ली :बिहार विधानसभा चुनाव में आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि मैं केवल चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले गवर्नेंस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बस हिस्सा लेने गए था. केजरीवाल ने कहा कि वो बिहार में किसी का समर्थन नहीं करते हैं और किसी भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी नहीं करेंगे. खबरों के मुताबिक आम आदमी पार्टी में ही बिहार में चुनाव प्रचार के मुद्दे को लेकर मतभेद सामने आने लगे थे जिसके बाद केजरीवाल ने यह बयान जारी किया.
गौरतलब हो कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का केजरीवाल से काफी करीबी रिश्ता बन गया था. मुख्यमंत्री कुछ दिन पहले दिल्ली के एक कार्यक्रम में केजरीवाल के साथ शामिल हुए. केजरीवाल के बिहार आने के बाद मीडिया में ऐसी खबरें तैरने लगीं की दोनों नेता मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का मुकाबला करेंगे. लेकिन चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की इस सफायी से बिहार की सियासत में एक नया मुद्दा जुड़ गया है.