भाजपा सांसद ने पीएम मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की, ‘‘साबरमती का संत”” बताया

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली को पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टरों से पाट दिया गया है जिसमें उनका गुनगान किया गया है. ये पोस्टर भाजपा सांसद विजय गोयल ने लगवाये हैं जिसमें मोदी की तुलना राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी से की गयी है. गोयल ने नरेंद्र मोदी को गांधी की तरह ही ‘साबरमती का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 12:35 PM

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली को पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टरों से पाट दिया गया है जिसमें उनका गुनगान किया गया है. ये पोस्टर भाजपा सांसद विजय गोयल ने लगवाये हैं जिसमें मोदी की तुलना राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी से की गयी है. गोयल ने नरेंद्र मोदी को गांधी की तरह ही ‘साबरमती का संत’ बताये हुए ये पोस्टर लगवाये हैं.

उल्लेखनीय है कि कल ही पीएम दो देशों की यात्रा करके स्वदेश लौटे हैं जिसके बाद गोयल ने उनके अमेरिका दौरे को लेकर नया पोस्टर लगवाया है. इस पोस्टर में लिखा है, ‘दे दी दुनिया में पहचान नई, ऊंचा किया भाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल…’

विजय गोयल ने इस संबंध में कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत के नाम को शिखर तक पहुंचाने का काम किया है जिसके परिणाम स्वरुप 40 मिलियन डॉलर का विदेशी निवेश भारत आ रहा है. 170 से ज्यादा देश आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. यह मोदी जी की ही देन है. उन्होंने कहा कि पोस्टर के माध्‍यम से मैंने सिर्फ वही बताया है, जो काम गांधी और मोदी ने किया है.

गोयल ने कहा कि मोदीजी गांधीजी के पदचिह्नों पर चल रहे हैं. दोनों का संबंध साबरमती से रहा है. आज यह देश बहुत आगे जा रहा है. यह नरेंद्र मोदी की ही देन है. कांग्रेस की आलोचना करते हुए गोयल ने कहा कि एक तरफ वे लोग हैं, जिन्होंने देश को गड्ढे में डालने का काम किया वहीं दूसरी ओर मोदीजी हैं, जो संतों की तरह 24 घंटे देश की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इस पोस्टर को लेकर विवाद होना ही हैं क्योंकि उनके धुआंधार विदेश दौरे और उपलब्ध‍ियों को लेकर लगातार विपक्षी सवाल खड़े कर रहे हैं. हाल ही में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी को मेक इंडिया पर ध्‍यान देना चाहिए जिससे मेक इन इंडिया खुद हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version