VIDEO : देखें, एक हांडी में कैसे फंस गया तेंदुए का सिर
राजसमंद : राजस्थान के राजसमंद में एक तेंदुए को लेकर कल दिनभर हलहच रही जिसने देखते ही देखते पूरी मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. बताया जा रहा है कि यहां जंगल से निकलकर एक तेंदुआ पानी की तलाश में एक गांव पहुंच गया. गांव में उसे हांडी में पानी मिला जिसे पीने के […]
राजसमंद : राजस्थान के राजसमंद में एक तेंदुए को लेकर कल दिनभर हलहच रही जिसने देखते ही देखते पूरी मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. बताया जा रहा है कि यहां जंगल से निकलकर एक तेंदुआ पानी की तलाश में एक गांव पहुंच गया. गांव में उसे हांडी में पानी मिला जिसे पीने के लिए उसने अपना सिर उसमें घुसाया. तेंदुआ ने अपनी प्यास पर तो विजय प्राप्त कर ली लेकिन उसका सिर हांडी में फंस गया.
इस घटना के बाद आसपास के लोगों वहां जुटने लये और तेंदुए को इस मुश्किल से छुटकारा दिलाने का प्रयास करने लगे. तेंदुए ने भी सिर निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन वह अपना सिर नहीं निकाल पाया. जब लोगों ने देखा कि तेंदुआ का सिर बाहर नहीं निकल रहा है, तो लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी.
वन विभाग ने तेंदुए को पहले बेहोश किया और फिर उसके सिर में फंसी हांडी निकाल दी. पूरी घटना को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा थे .