29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर छिड़ी कश्मीर की जंग, भारत को मिला समर्थन

वाशिंगटन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र महासभा में उठाये जाने के बाद सोशल मीडिया पर भारत के पक्ष में आवाजें उठने लगी हैं. पाकिस्तान के एक पूर्व शीर्ष राजनयिक ने भी ट्वीट किया है कि नवाज शरीफ के भाषण को ‘देश में तो पसंद किया गया’ लेकिन ‘बाकी […]

वाशिंगटन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र महासभा में उठाये जाने के बाद सोशल मीडिया पर भारत के पक्ष में आवाजें उठने लगी हैं. पाकिस्तान के एक पूर्व शीर्ष राजनयिक ने भी ट्वीट किया है कि नवाज शरीफ के भाषण को ‘देश में तो पसंद किया गया’ लेकिन ‘बाकी विश्व ने इसे गंभीरता से नहीं लिया’. शरीफ के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने पलटवार किया और पाकिस्तान से कहा कि वह पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को खाली करे. इसके साथ ही भारत ने इस्लामाबाद को आतंकवाद का प्रमुख प्रायोजक बताया.

शरीफ द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया जाने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने एक के बाद एक ट्वीट करके कहा, ‘हम पाक अधिकृत कश्मीर को जल्दी खाली किये जाने की अपील करते हैं.’ ये ट्वीट जल्दी ही ट्विटर पर प्रचारित हो गये. शरीफ ने जब अपने चार सूत्री प्रस्ताव में कहा कि कश्मीर से सेना हटाने के लिए कदम उठाये जाने चाहिए तो स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने विदेशी कब्जे की बात सही कही है लेकिन उन्होंने कब्जा करने वाले को सही से नहीं पहचाना है.’

ट्विटर प्रयोगकर्ताओं ने जल्दी ही भारत के प्रति समर्थन जताते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ बताया. यहां तक कि पाकिस्तान के अपने एक पूर्व राजनयिक ने भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में शरीफ द्वारा दिये गये भाषण का पाकिस्तान में तो स्वागत किया गया लेकन इससे भारत का ही पक्ष मजबूत हुआ है. अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा, ‘पाकिस्तान को इससे कुछ हासिल नहीं हुआ और वैश्विक तौर पर कुछ ही लोग हैं जो नयी दिल्ली के खिलाफ इस्लामाबाद के आरोपों का समर्थन करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री शरीफ के संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण को देश में तो सराहा गया लेकिन इससे भारत पर कोई असर नहीं हुआ.’ उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘मैं संयुक्त राष्ट्र में दिये गये ऐसे कई भाषणों को याद कर सकता हूं, जिन्हें घरेलू श्रोताओं द्वारा तो सराहा गया लेकिन बाकी दुनिया ने इन्हें गंभीरता से नहीं लिया.’ टी एस चंद्रशेखरन नामक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, ‘पाकिस्तान एक आतंकी. कश्मीर में जिहादी भेजने वाला विफल राष्ट्र. आतंकी देश पाकिस्तान का अस्तित्व बने रहना भारत की भूल.’

देबाशीष दास ने कहा, ‘भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान से कहा है कि वह पाक अधिकृत कश्मीर को जल्दी खाली करे.’ पवन दुरानी ने लिखा, ‘पाक अधिकृत कश्मीर में भारी विरोध प्रदर्शन होते हैं क्योंकि लोग पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं. वे भारत के समर्थन में नारे लगाते हैं.’ जिस समय शरीफ महासभा को संबोधित कर रहे थे, उस समय कुछ बलूच लोग और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के समर्थक पाकिस्तान में मानवाधिकार के कथित उल्लंघनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए रैलियां निकाल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें