”आप” ने दादरी की घटना को भाजपा की ‘सांप्रदायिक साजिश” का हिस्सा बताया
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने दादरी में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले को ‘हादसे की तरह देखे जाने संबंधी’ केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के बयान को लेकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. पार्टी ने आरोप लगाया कि यह घटना साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों की तरह […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने दादरी में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले को ‘हादसे की तरह देखे जाने संबंधी’ केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के बयान को लेकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. पार्टी ने आरोप लगाया कि यह घटना साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों की तरह भाजपा की ‘सांप्रदायिक साजिश’ का हिस्सा है.
आप नेता आशुतोष ने दिल्ली के निकट दादरी इलाके में कथित तौर पर गौमांस खाने को लेकर 50 साल इखलाख की हत्या किए जाने की घटना को दुखद करार देते हुए कहा कि यह ‘देश को तोड़ने’ के लिए भाजपा द्वारा रची गई ‘साजिश’ का हिस्सा है.
उन्होंने कहा, ‘‘महेश शर्मा को बर्खास्त किया जाना चाहिए.’ आशुतोष ने कहा, ‘‘अब, भाजपा इसको राजनीतिक रंग दे रही है और स्थानीय भाजपा विधायक इसे उचित ठहरा रहे हैं और पंचायत बुला रहे हैं. भाजपा और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश मिलकर खेल रहे हैं.’ आप नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलिकन वैली में एक तरह की छवि पेश कर रहे थे और दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी से कुछ किलोमीटर पर जघन्य अपराध हो रहा था.
आप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपराधियों को छुड़ाने के लिए जांच अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब हमारे यहां इस पर राजनीति होगी कि कोई क्या खाता है.’