तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गये सोमनाथ भारती, पूछताछ के दौरान रो पड़े

नयी दिल्ली: दिल्‍ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को आज तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. सोमनाथ की याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए कोर्ट ने यह फैसला लिया. उनकी दो दिनों की पुलिस रिमांड आज खत्म हुई जिसके बाद उन्हें द्वारका कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 6:03 PM
नयी दिल्ली: दिल्‍ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को आज तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. सोमनाथ की याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए कोर्ट ने यह फैसला लिया. उनकी दो दिनों की पुलिस रिमांड आज खत्म हुई जिसके बाद उन्हें द्वारका कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
पुलिस से इतने दिनों तक छुपने के कारण सोमनाथ की परेशानियां और बढ़ गयी है उन पर दर्ज मामलो में अब एक और धारा 212 भी जोड़ दी है. पुलिस उन लोगों की पहचान करने में लगी है जो सोमनाथ को छिपने में उनकी मदद कर रहे थे. पुलिस सोमनाथ को लेकर उन जगहों पर भी जायेगी जहां सोमनाथ पुलिस से छिपकर बैठे थे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ऐसे पांच लोगों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही उनके भी पूछताछ की जायेगी.
इसके अलावा पुलिस उनकी पत्नी लिपिका मित्रा द्वारा लगाये गये उन आरोपों की भी जांच करेगी. सोमनाथ भारती ने अपनी गिरफ्तारी से पहले सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याचिका दी थी जिसे कोर्ट ने नकारते हुए पहले उनकी गिरफ्तारी का आदेश देते हुए कहा कि गिरफ्तारी के बाद ही इस पर सुनवायी की जा सकेगी. हालांकि अब सोमनाथ अपनी बचाव में कई बातें पुलिस के सामने रख रहे हैं लेकिन पुलिस उनसे सघन पूछताछ कर रही है सोमनाथ की आंखों में कई बार आंसु भी आ गये. कई सवालों का जवाब देते हुए वह रो पड़े.

Next Article

Exit mobile version