दादरी कांड पर केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी
नयी दिल्ली: कथित तौर पर गौमांस खाने की वजह से दादरी में भीड द्वारा एक शख्स की पीट-पीटकर जान लिये जाने की घटना पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और उससे सुनिश्चित करने को कहा है कि इस तरह की कोई घटना फिर नहीं […]
नयी दिल्ली: कथित तौर पर गौमांस खाने की वजह से दादरी में भीड द्वारा एक शख्स की पीट-पीटकर जान लिये जाने की घटना पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और उससे सुनिश्चित करने को कहा है कि इस तरह की कोई घटना फिर नहीं होनी चाहिए.
गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को भेजे एक संदेश में कहा कि 50 वर्षीय शख्स की पिटाई से मौत के मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट केंद्र को भेजी जानी चाहिए और दोषियों का पता लगाने और उन्हें दंडित करने के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी भी देनी चाहिए.गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक परामर्श भी भेजा है और उससे सुनिश्चित करने को कहा है कि भविष्य में राज्य में कहीं भी इस तरह की घटना नहीं घटनी चाहिए.
ग्रेटर नोएडा के दादरी में सोमवार की रात को करीब 200 लोगों ने 50 वर्षीय इखलाक के घर में घुस कर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसका 22 साल का बेटा दानिश गंभीर रुप से घायल हो गया. इस तरह की अफवाह थी कि परिवार ने गौमांस खाया है. उत्तर प्रदेश में गौकशी और गौमांस खाना प्रतिबंधित है