गांधी जयंती पर युवा कांग्रेस पदयात्रा आयोजित करेगी

नयी दिल्ली: महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर युवा कांग्रेस कल देशभर में गांधी संदेश यात्रा शुरु करेगी. यह यात्रा ऐसे समय में आयोजित की जा रही है, जब कांग्रेस राजग सरकार पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रतीकों को ‘‘हडपने” का प्रयास करने का आरोप लगा रही है. युवा कांग्रेस ने यहां एक बयान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 8:08 PM
नयी दिल्ली: महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर युवा कांग्रेस कल देशभर में गांधी संदेश यात्रा शुरु करेगी. यह यात्रा ऐसे समय में आयोजित की जा रही है, जब कांग्रेस राजग सरकार पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रतीकों को ‘‘हडपने” का प्रयास करने का आरोप लगा रही है. युवा कांग्रेस ने यहां एक बयान में बताया कि राजधानी में गांधी संदेश यात्रा कल दोपहर बाद रायसीना रोड से शुरु होकर राजघाट स्थित गांधी स्मृति पर समाप्त होगी. यह यात्रा कुल करीब पांच किलोमीटर की होगी.
युवा कांग्रेस ने अपने इस कार्यक्रम को ऐसे दिन अंतिम रुप दिया जब भाजपा के नेता विजय गोयल ने राष्ट्रपिता के जन्मदिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए आज दोनों को ‘‘साबरमती के संत” बताया. गोयल ने अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय के सामने मौजूद अपने निवास पर महात्मा गांधी के साथ मोदी के फोटो वाली होर्डिग लगाई हैं. इनमें लिखा गया है, ‘‘दे दी दुनिया में पहचान नई, उंचा किया भाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल.”

Next Article

Exit mobile version