गुवाहाटी : चर्चित शीना बोरा हत्याकांड मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की मां का आज गुवाहाटी में निधन हो गया. इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय के खिलाफ शीना बोरा की हत्या का आरोप है. गौरतलब हो कि शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी की ही बेटी थी.
Indrani Mukerjea's mother passes away in Guwahati.
— ANI (@ANI) October 1, 2015
इस मामले में रह-रह कर रोजाना नये-नये खुलासे होते रहे हैं. हालांकि शीना बोरा हत्याकांड में पुलिस छानबीन करते हुए कई तथ्य जुटा लिये थे. सभी आरोपियों से पूछताछ भी हो चुकी थी, लेकिन अचानक मामले की छानबीन कर रहे मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया का तबादला कर दिया गया. अब इस मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दिया गया है.
इधर सीबीआई ने तीनों (इंद्राणी,संजीव और श्याम राय) आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है. ज्ञात हो पच्चीस वर्षीय शीना बोरा की 24 अप्रैल, 2012 को हत्या कर दी गयी थी और अगले दिन उसके शव को जलाकर रायगढ़ जिले के जंगल में ठिकाने लगा दिया गया था.