Loading election data...

दिल्ली : मेट्रो स्टेशन पर चली गोली, सुरक्षा तंत्र पर सवाल

नयी दिल्ली : राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गुरूवार रात को 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने बंदूक से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली. अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति की पहचान शि‍वेश अधिकारी के रुप में की गई है जो कि उत्तर प्रदेश के एक गांव का निवासी है. उसे आरएमएल अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 9:16 AM

नयी दिल्ली : राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर गुरूवार रात को 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने बंदूक से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली. अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति की पहचान शि‍वेश अधिकारी के रुप में की गई है जो कि उत्तर प्रदेश के एक गांव का निवासी है. उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीती रात को करीब नौ बजकर पैंतालीस मिनट पर हुई इस घटना से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में सुरक्षा पर सवाल खडे हो गये हैं.

बताया जा रहा है कि 22 साल का शि‍वेश उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है. उसने चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से ट्रेन पकड़ी थी और नोएडा की ओर जा रहा था. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर वह ट्रेन बदलने के लिए उतरा और प्लेटफॉर्म पर एक किनारे खड़े होकर उसने खुद पर गोली चलायी. उसने अपने सिर पर गोली मारने का प्रयास किया था लेकिन निशाना चूक गया और गोली कंधे पर लगी.

इस घटना ने दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के बाद फौरन सीआइएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सीआइएसएफ ने घायल युवक को अस्पताल भेजा. घटना से यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर वह मेट्रो स्टेशन के अंदर रिवॉल्वर लेकर कैसे प्रवेश कर गया? फिलहाल घटना की जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version