ओवैसी ने दादरी हमले पर कहा, यह धर्म के नाम पर की गयी हत्या
दादरी: विवादास्पद एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी आज उस परिवार के यहां गए जिसके एक सदस्य की भीड ने इस अफवाह के बाद पीट पीटकर हत्या कर दी थी कि उसने और उसके परिवारवालों ने गोमांस का सेवन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उसके धर्म की वजह से उसे निशाना बनाया गया. ऑल इंडिया मजलिस ए […]
दादरी: विवादास्पद एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी आज उस परिवार के यहां गए जिसके एक सदस्य की भीड ने इस अफवाह के बाद पीट पीटकर हत्या कर दी थी कि उसने और उसके परिवारवालों ने गोमांस का सेवन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उसके धर्म की वजह से उसे निशाना बनाया गया.
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमिन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ओवैसी ने मृतक इखलाक की पत्नी से आज सुबह भेंट की और समाजवादी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए हमलावरों को पकडने की जगह मांस के एक टुकडे की जांच करने और घटना के शिकार व्यक्ति से आरोपी की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया.
हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘‘यह मांस पर हमला नहीं था. धर्म के नाम पर उसकी हत्या हुयी. यह सुनियोजित, संगठित तौर पर की गयी हत्या थी. यह एक दुर्घटना नहीं थी . ” उन्होंने कहा, ‘‘यह विचार है जो धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है, यह भाईचारे के खिलाफ है. यह मुसलमानों को संदेह की नजर से देखता है.” ओवैसी ने मुद्दे पर खामोशी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा ‘‘सबका साथ सबका विकास” करने वाले प्रधानमंत्री को कम से कम एक ट्वीट में शोक जताना चाहिए था. एआईएमआईएम नेता ने केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद महेश शर्मा की भी आलोचना की जिन्होंने हमले को एक घटना करार दिया.
ओवैसी ने कहा, ‘‘महेश शर्मा देश के संस्कृति मंत्री हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संविधान के नाम पर पद की शपथ लेने वाले मंत्री को स्पष्ट तौर पर घटना की निंदा करने का साहस और बौद्धिक समझदारी नहीं है.” उन्होंने कहा, ‘‘वह और उनके प्रधानमंत्री कहते हैं सबका साथ सबका विकास, फिर ऐसी घटनाएं क्यों होती है. जो बोलते हैं उस पर अमल करना चाहिए.” सोमवार की रात मांस खाने की अफवाह के बाद इखलाक की पीटकर हत्या कर दी गयी और उसका 22 वर्षीय बेटा दानिश गंभीर रुप से घायल है. उत्तरप्रदेश में गोवध प्रतिबंधित है.