श्रीनगर में फिर लहराया आईएसआईएस और पाकिस्तान का झंडा, पुलिस के साथ झड़प
श्रीनगर : जामिया मस्जिद और आसपास के इलाकों में आज यहां शुक्रवार की नमाज के बाद युवकों के समूह ने पाकिस्तान और आईएसआईएस को झंडे लहराये, जिसके चलते पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. उन्होंने पोस्टर भी ले रखे थे. अधिकारियों ने बताया कि जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के फौरन बाद नकाबपोश […]
श्रीनगर : जामिया मस्जिद और आसपास के इलाकों में आज यहां शुक्रवार की नमाज के बाद युवकों के समूह ने पाकिस्तान और आईएसआईएस को झंडे लहराये, जिसके चलते पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. उन्होंने पोस्टर भी ले रखे थे.
अधिकारियों ने बताया कि जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के फौरन बाद नकाबपोश युवक सड़कों पर उतर आए और पाकिस्तान, आईएसआईएस तथा आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के झंडे लहराने लगे. उनके पास जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के पोस्टर भी थे. उन्होंने बताया कि युवकों ने तीन साल के दो दिवंगत बच्चों… उत्तर कश्मीर स्थित सोपोर के बुरहान और सीरिया के अयलान के पोस्टर भी लहराए.
सोपोर का युवक अपने पिता के साथ 20 सितंबर को बंदूकधारियों के एक हमले में मारा गया था जबकि अयलान अपने परिवार के साथ जब दो सितंबर को पलायन कर रहा था तभी समुद्र में डूब गया था. पुलिस फौरन ही हरकत में आ गई जिसके बाद झडपें हुई क्योंकि युवक पथराव करने लगे थे.
पुलिस ने जवाब में आंसू गैस के दर्जनों गोले छोड़े और अन्य गैर घातक हथियारों का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने बताया कि झड़पें पास के नौहट्टा, गोजवारा और राजौरी कदल तक फैल गई जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. इन झडपों में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.