शास्त्री को श्रद्धांजलि देने मोदी के विजय घाट नहीं जाने पर केजरीवाल ने आलोचना

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 111वीं जयंती पर यहां विजय घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं देने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भारत के दूसरे प्रधानमंत्री की जयंती मनाने के लिए धन आवंटन बंद करने का भी आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 8:07 PM
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 111वीं जयंती पर यहां विजय घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं देने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भारत के दूसरे प्रधानमंत्री की जयंती मनाने के लिए धन आवंटन बंद करने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि पिछले एक साल में इस पर केवल ‘शो बाजी’ देखी है और कोई वास्तविक कदम उठते नहीं देखे हैं.राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने पास ही विजय घाट भी गये.
केजरीवाल ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘जब मैं शास्त्रीजी को श्रद्धांजलि देने गया तो मुझे पता चला कि केंद्र ने इस साल से शास्त्री जी की जयंती मनाने के लिए धन देना बंद कर दिया है.” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह भी पता चला कि प्रधानमंत्री विजय घाट नहीं गये. मुझे लगता है कि शास्त्री जी को अनदेखा करना सही नहीं है.” हालांकि प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर शास्त्रीजी को श्रद्धांजलि दी.
केजरीवाल ने केंद्र से अनुरोध किया कि लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी महात्मा गांधी की जयंती की तरह सरकारी आयोजन की तरह मनाई जानी चाहिए.स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के एक साल पूरा होने के मौके पर केजरीवाल ने मोदी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘पिछले एक साल में कुछ नहीं हुआ. पिछले एक साल में विज्ञापनों या शो बाजी के अलावा मैंने कुछ नहीं देखा. कोई सडक ऐसी नहीं है जो साफ हो गयी हो .” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 750 से ज्यादा नये शौचालय बनाएगी.

Next Article

Exit mobile version