नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) 16 फरवरी, 2014 को अगली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) लेगी. इस बार परीक्षा के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है. इसके तहत दूसरा पत्र पहले (सुबह 9:30 से 12:00 बजे तक) और पहला पत्र बाद में (2:00 से 4:30 बजे तक) होगा.
परीक्षा के लिए 31 अक्तूबर, 2013 तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. सवालों के गलत उत्तर पर नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है.