13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के टब से बिस्किट निकालने में गयी मासूम की जान

मेरठ (उत्तर प्रदेश) : खरखौदा क्षेत्र में डेढ साल की मासूम बच्ची की कथित रूप से पानी के टब में गिरे बिस्किट को निकालने के चक्कर में डूबने से मौत हो गइ. घटना के समय बच्ची अपने तीन साल के भाई के साथ खेल रही थी. पुलिस के अनुसार थाना खरखौदा क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी […]

मेरठ (उत्तर प्रदेश) : खरखौदा क्षेत्र में डेढ साल की मासूम बच्ची की कथित रूप से पानी के टब में गिरे बिस्किट को निकालने के चक्कर में डूबने से मौत हो गइ. घटना के समय बच्ची अपने तीन साल के भाई के साथ खेल रही थी. पुलिस के अनुसार थाना खरखौदा क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी निवासी रिजवान शुक्रवार सुबह मजदूरी करने बाहर गया हुआ था. घर पर पत्नी यासमीन, तीन साल का बेटा और डेढ साल की बेटी रीजा थी. रिजवान के जाने के बाद उसकी पत्नी किसी काम से पडोस में चली गई. जाने से पहले वह अपने बेटे और बेटी को बिस्किट दे गयी ताकि वह रोए ना.

बताया जाता है कि इस दौरान रीजा खेलते-खेलते बाथरुम में चली गई जहां पर पानी से भरा टब रखा था. ऐसा माना जा रहा है कि बच्ची टब के सहारे खडी हो गयी होगी और इस दौरान अचानक बच्ची के हाथ से बिस्किट पानी के टब में जा गिरा. बिस्किट को लेने के प्रयास में बच्ची जैसे ही टब के अंदर झुकी वह संभल नही सकी और टब के अंदर गिर गई. करीब दो घंटे बाद यासमीन जब पडोस से घर लौटी तो उसे रीजा का शव पानी के टब के अंदर पडा मिला. परिजनों ने बिना पोस्टमाटर्म के शव सुपुर्द ए खाक कर दिया. घटना से इलाके में मातम का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें