भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय ट्रकों को रोका गया, दी गयी चेतावनी
नयी दिल्ली : भारत-नेपाल सीमा पर बीरगंज में नेपाल की पुलिस ने भारत लौट रही ट्रकों को रोक दिया है. बीरगंज के मुख्य कस्टम अधिकारी ने चेतावनी दी है कि जब तक भारत इन ट्रकों की वापसी सुनिश्चित नहीं करता है, इन्हें यहां से जाने नहीं दिया जायेगा. वहीं भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से […]
नयी दिल्ली : भारत-नेपाल सीमा पर बीरगंज में नेपाल की पुलिस ने भारत लौट रही ट्रकों को रोक दिया है. बीरगंज के मुख्य कस्टम अधिकारी ने चेतावनी दी है कि जब तक भारत इन ट्रकों की वापसी सुनिश्चित नहीं करता है, इन्हें यहां से जाने नहीं दिया जायेगा.
FLASH: Nepal police stops Indian trucks from returning at Birgunj(Indo-Nepal) border
— ANI (@ANI) October 3, 2015
Birgunj's Chief custom officer threatens passage of trucks into India will not be allowed till India doesn't allow trucks back into Nepal
— ANI (@ANI) October 3, 2015
Sources tell ANI that Nepal has only 4 days worth of reserves of Petrol, Diesel and LPG
— ANI (@ANI) October 3, 2015
No blockade from India,misinformation being spread in Nepal. Its a Madhesi protest- Anju Ranjan,Indian Consulate Gen pic.twitter.com/pjfpl6oZm9
— ANI (@ANI) October 3, 2015
वहीं भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से अंजू रंजन ने कहा है कि यह गलत खबर है कि भारत नेपाल में कोई नाकेबंदी फैला रहा है. यह सब मधेसी प्रदर्शन के कारण हुआ है.सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल के पास मात्र चार दिन का ही पेट्रोल,डीजल और एलपीजी शेष है.
गौरतलब है कि नेपाल में नया संविधान लागू हुआ है. इस संविधान का पूरे विश्व में स्वागत किया गया है. लेकिन अभी तक इस संविधान पर भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है. नेपाल का मानना है कि भारत को भी इस नये संविधान की सराहना करनी चाहिए. हालांकि कुछ असंतुष्ट लोग इस संविधान का विरोध कर रहे हैं.