11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात” की पहली वर्षगांठ पर लोगों को धन्यवाद दिया

नयी दिल्ली : रेडियो पर हर महीने प्रसारित होने वाले अपने ‘‘मन की बात” कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उन सभी लोगों का आभार जताया जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए अपने विचार, सुझाव और जानकारी साझा की है. देश भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के इरादे से […]

नयी दिल्ली : रेडियो पर हर महीने प्रसारित होने वाले अपने ‘‘मन की बात” कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उन सभी लोगों का आभार जताया जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए अपने विचार, सुझाव और जानकारी साझा की है. देश भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के इरादे से यह कार्यक्रम शुरु किया गया था.

इस मौके पर आल इंडिया रेडियो :एआईआर: ने ‘‘मन की बात : एक साल जन जुडाव के” शीर्षक से एक विशेष रेडियो कार्यक्रम की घोषणा की है जिसका प्रसारण पांच अक्तूबर को होगा. साथ ही कार्यक्रम के प्रभाव का आंकलन करने के लिए एक सर्वेक्षण की भी योजना बनाई है. मन की बात कार्यक्रम पहली बार तीन अक्तूबर 2014 को प्रसारित हुआ था. संयोग से उस दिन दशहरा था. इसके बाद दूसरा कार्यक्रम दो नवम्बर को प्रसारित हुआ. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘इसी दिन, इसी समय पिछले वर्ष.
पहला मन की बात कार्यक्रम हुआ था और एक विशेष यात्रा की शुरुआत हुई थी.” उन्होंने कहा, ‘‘मन की बात के प्रत्येक एपिसोड को अपने विचारों, सुझावों और जानकारी से समृद्ध बनाने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. इसने कार्यक्रम में जान डाल दी.” देश के कोने कोने तक आम जनता तक पहुंचने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम के जरिए रेडियो को चुना गया. प्रधानमंत्री की इस तरह की यह पहली पहल थी. एआईआर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मन की बात कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ के मौके पर एक घंंटे के विशेष कार्यक्रम का प्रसारण पांच अक्तूबर को रात साढे नौ बजे किया जायेगा. आकाशवाणी से जारी एक बयान मंे कहा गया है कि एक घंटे के इस कार्यक्रम का प्रसारण सभी बडे आकाशवाणी केंद्रों, सभी मल्टी चैनल स्टेशनों, सभी एफएम गोल्ड और एफएम रेनबो चैनलों, स्थानीय स्टेशनों पर किया जाएगा और यह एआईआर के मोबाइल ऐप के माध्यम से इंटरनेट पर भी उपलब्ध होगा.
यहां जारी एक बयान में कहा गया है ‘‘हमें इस कोशिश में किसान से लेकर पत्रकार और सिने अभिनेता तक की असली आवाजें पेश करने की उम्मीद है ताकि वह प्रामाणिकता परिलक्षित हो सके जिसकी जनता अपने प्रधानमंत्री से वास्तव में उम्मीद करती है.” बयान के अनुसार, कार्यक्रम के प्रसारण के बाद एक ‘‘ऑडियन्स रिसर्च सर्वे” किया जाएगा। यह सर्वे आकाशवाणी की, विभिन्न स्थानों पर स्थित 46 ‘‘ऑडियन्स रिसर्च यूनिटों” द्वारा किया जाएगा। सर्वे में भारत के विभिन्न भाषायी और भौगोलिक क्षेत्रों को कवर किया जाएगा.
इसमें कहा गया है कि इस सर्वे, एक साल तक जनता के साथ प्रसारण के विभिन्न माध्यमों के जरिये प्रधानमंत्री के निरंतर निजी संपर्क के प्रभाव का पता चलेगा. अपने पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने देश के कल्याण तथा समृद्धि के लिए कौशल के उपयोग पर जोर देते हुए जनता से स्वयं के अंदर विश्वास पैदा करने का आह्वान किया था. अक्सर वह मन की बात कार्यक्रम से पहले नागरिकों से विचार आमंत्रित करते हैं. दो नवंबर को हुए दूसरे रेडियो प्रसारण में मोदी ने विदेशों में जमा काले धन की पाई पाई लाने का वादा किया तो तीसरे कार्यक्रम में उन्होंने मादक पदार्थों की लत के खतरे पर बात की.
इस साल 27 जनवरी को मन की बात के चौथे सत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी मोदी के साथ रेडियो कार्यक्रम में हिस्सा लिया.मन की बात की 12वीं कडी 20 सितंबर को प्रसारित की गई, जिसमंे मोदी ने कहा कि वह अक्तूबर में सुभाषचंद्र बोस के परिवार के सदस्यों की अगवानी करेंगे.आकाशवाणी के मुताबिक मन की बात डीटीएच, लाइव स्टरीमिंग, मोबाइल एप्लीकेशनों, टेरेस्ट्रियल और सैटेलाइट चैनलों आदि के माध्यम से 99 फीसदी से अधिक भारतीयों तक पहुंचती है. इसमें कहा गया है कि विशेष शो के अलावा आकाशवाणी ने बहुचर्चित कार्यक्रम ‘पोस्ट बॉक्स 111′ के विशेष सत्र का भी प्रसारण किया जो ‘मन की बात’ के आधार पर आकाशवाणी के श्रोताओं से मिलने वाले बेहिसाब पत्रों पर आधारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें