नयी दिल्ली : नोएडा के दादरी बीफ कांड में मोहम्मद इखलाक की मौत के बाद पूरा देश सदमे में है. इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं आज अंग्रेजी अखबार द टाइम्स आफ इंडिया ने खबर छापी है जिसमें कहा गया है कि मृतक मोहम्मद इखलाक ने घटना के पूर्व अपने हिंदू मित्र मनोज सिसोदिया से मदद मांगी थी लेकिन वह समय से नहीं पहुंच सका.
अखबार ने खुलासा किया है कि मोहम्मद इखलाक के घर पर जिस समय हमला हुआ उस वक्त उन्होंने खतरे की आशंका को भांपते हुए अपने बचपन के दोस्त मनोज सिसोदिया को कॉल किया और मदद की गुहार लगायी. सिसोदिया ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी है. सिसोदिया ने कहा कि दोस्त की मदद के लिए उसके घर की ओर दौड़ पडे. सिसोदिया ने इस हमले की घटना के संबंध में पहले पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और सिसोदिया, दोनों घटना के 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचे. सिसोदिया ने कहा कि मुझे पहुंचने में देर हो गयी तबतक इखलाक को भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था.
पुलिस ने इखलाक की कॉल डिटेल्स निकाली जिससे पता चला कि उन्होंने आखिरी बार सिसोदिया को रात साढ़े दस बजे के करीब कॉल किया था. सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह चौहान के मुताबिक पुलिस को कॉल करने घटना की जानकारी सिसोदिया ने ही पहले दी थी. अखलाक के फोन में भी आखिर डायल हुआ नंबर सिसोदिया का ही पया गया.
मनोज सिसोदिया गांव में ही रहकर एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं. दोनों बचपन के दोस्त हैं. बताया जा रहा है सिसोदिया का घर इखलाक के घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित था. सिसोदिया को इस घटना ने झंझकोर कर रख दिया है. उन्हें अपने दोस्त की मौत से गहरा सदमा लगा है.