VIDEO : तीन साल की ज्योति ने दिया मौत को मात, 12 घंटे बाद बोरवेल से सुरक्षित निकाला गया

दौसा : पुराने समय की एक कहावत है ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’. यह कहावत राजस्थान के दौसा जिले में देखने को मिला जहां बोरवेल में फंसी मासूम बच्ची ने मौत को मात दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के लालसोट बिहारी गांव में तीन साल की ज्योति बोरवेल में गिर गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 11:54 AM

दौसा : पुराने समय की एक कहावत है ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’. यह कहावत राजस्थान के दौसा जिले में देखने को मिला जहां बोरवेल में फंसी मासूम बच्ची ने मौत को मात दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के लालसोट बिहारी गांव में तीन साल की ज्योति बोरवेल में गिर गयी. वह इस बोरवेल में 12 घंटे फंसी रही जिसके बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

बताया जा रहा है कि यह बोरवेल 200 फीट गहरा था जिसमें से बच्ची को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बच्ची को बचाने के लिए सेना के जवानों ने हौसला दिखाया. बच्ची को बीती रात करीब एक बजे बोरवेल के बाहर निकाला गया. इस खबर के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

बोरवेल से निकालने के बाद ज्योति को तुरंत लालसोट अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया और उसे स्वस्थ बताया. फिलहाल ज्योति स्वस्थ है और खाना-पीना कर रही है हालांकि वह डॉक्टरों की निगरानी में है. माना जा रहा है कि उसे जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

Next Article

Exit mobile version