दो साल लगातार काम करने के बाद निर्देशक कबीर खान को चाहिए आराम
मुंबई: फिल्मकार कबीर खान जो पिछले दो सालों से लगातार काम कर रहे हैं उन्हें अब अवकाश की दरकार है.कबीर ने कल शाम एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने ‘बजरंगी-भाईजान’ और ‘फैंटम’ के निर्माण के लिए लगातार काम किया है. मैंने इन दोनों फिल्मों के निर्माण के लिए लगातार ढाई साल काम […]
मुंबई: फिल्मकार कबीर खान जो पिछले दो सालों से लगातार काम कर रहे हैं उन्हें अब अवकाश की दरकार है.कबीर ने कल शाम एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने ‘बजरंगी-भाईजान’ और ‘फैंटम’ के निर्माण के लिए लगातार काम किया है. मैंने इन दोनों फिल्मों के निर्माण के लिए लगातार ढाई साल काम किया है.
इसलिए अब मुझे आराम चाहिए, जो जरुरी भी है. ‘ ‘एक था टाइगर’ निर्देशक ने कहा, ‘‘ मैं अपनी फिल्मों की पटकथा खुद लिखता हूं जिसमें वक्त लगता है. मेरे पास अभी तीन चार कहानियां हैं. उनपर विचार कर में निर्णय लूंगा की मेरी अगली फिल्म की कहानी क्या होगी। ‘ कबीर यहां छठे जागरण फिल्म उत्सव के दौरान अपने विचार व्यक्त करते दिखे। साथ ही उन्होंने इस अवसर को लोगों के साथ बातचीत करने का अच्छा माध्यम बताया.